बिहार (Bihar) के मोतिहारी में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला (Attack on Police) बोल दिया. इसके बाद दरोगा ने आत्मरक्षा में फायरिंग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई.
बिहार (Bihar) के मोतिहारी में भीड़ ने शनिवार को पुलिस पर हमला (Attack on Police) कर दिया, जिसके बाद दरोगा ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. दरअसल, भीड़ ने एक ड्राइवर को बंधक बना लिया था, जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि लोग आक्रोशित हो गए. इस मामले में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगा.
यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है. पुलिस के मुताबिक, रामपुरवा गांव में एक मैजिक की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया.
मोतिहारी: ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमले का प्रयास, जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग
डुमरिया घाट क्षेत्र के रामपुरवा गांव में टाटा मैजिक की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद गांव के लोगों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया. पुलिस टीम के पहुंचने पर कुछ ग्रामीणों ने उस पर… pic.twitter.com/n6nTuoIANb
— NDTV India (@ndtvindia) November 9, 2024
पुलिस के वाहन पर ग्रामीणों ने किया हमला
घटना की सूचना डायल 112 को दी गई. मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची तो ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. इसके बाद डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इस घटना की सूचना डुमरिया घाट थाना को दी गई.
इसके बाद गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और दरोगा ने मैजिक चालक को छुड़ाने के लिए भीड़ की समझाइश की. हालांकि ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस की गश्ती गाड़ी पर ही हमला बोल दिया.
पुलिस की ओर से की गई फायरिंग
ग्रामीणों को आक्रोशित देखकर के ड्राइवर गाड़ी को लेकर मौके से भाग निकला और दरोगा पीछे छूट गए. ग्रामीणों ने दरोगा पर भी हमले का प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने हवा में फायरिंग की. हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया.
चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया : एसपी
पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है और एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद है.
उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?
मौत मुबारक हो… इस सुपरस्टार ने मीना कुमारी को लिखा था खत, पति कमाल अमरोही पर लगाया था पत्नी को पीटने का आरोप
BSE सेंसेक्स से Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, Trent और BEL की एंट्री, निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?