नाव पर दर्जनों की संख्या में बच्चे सवार थे. हालांकि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी.
बिहार (Bihar) के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बेगूसराय में स्कूली बच्चों से भरी नाव बैंटी नदी में पलट गई, हालांकि पानी कम होने की वजह से सभी बच्चे खुद और आस पास मौजूद लोगों ने नदी में दौड़ कर सभी को बचा लिया. पानी से भरे नाव पलटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस कदर नाव पर करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे और बैंटी नदी के बीच में अचानक नाव डूबने लगा जिसके बाद बच्चों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचायी.
बेगूसराय : स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी, आस-पास के लोगों ने सभी को बचाया #Begusarai | #Bihar pic.twitter.com/fVxxegU35k
— NDTV India (@ndtvindia) September 30, 2024
इस दौरान बांध पर से स्थानीय लोग भी नाव को डूबता देखकर नदी में भागकर बच्चे को बचाते दिखें. पूरी घटना भगवान पुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव के बैंटी नदी की है. बताया जाता है कि रोजाना मखवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों स्कूली बच्चे अपने घर से इस नदी को नाव से पारकर स्कूल जाते हैं. आज भी सभी बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहें थे, नाव जब बीच में पहुंची तो नाव में पानी भर गया और नाव डूबने लगा तभी सभी बच्चे नाव से कूद गए. हालांकि जहां नाव डूबा वहां पानी कमर भर से कम था जिस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना के वक्त वहां मौजूद किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.
इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर से जब घटना के संबंध में पूछा गया तो इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात उन्होंने कहीं. हेडमास्टर ने बताया बच्चे नाव से भी आते जाते हैं और घुमकर पुल से भी आते हैं लेकिन नाव डूबने की घटना की कोई जानकारी नहीं है. वहीं भगवानपुर थाना प्रभारी ने भी इस तरह की किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है. स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में पानी भर गया जिससे नाव डूबने लगा, हालांकि सभी बच्चों को बचा लिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को देख लोगों ने ली मौज, बोले- सब रेडी है
बूट्स लवर के लिए शानदार मौका! हैवी डिस्काउंट पर इन स्टाइलिश बूट्स के साथ अपग्रेड करें अपनी विंटर वॉर्डरोब
370, इलेक्टोरल बॉन्ड, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फैसले और ट्रोल पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ के मन में क्या?