April 9, 2025

VIDEO: मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान श्रीराम की आरती, रामनवमी पर दिया भाईचारे का संदेश​

Ram Navmi: मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी तो बंगाल के सिलीगुड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी की जुलूस में शामिल भक्तों पर फूलों की बारिश की.

Ram Navmi: मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी तो बंगाल के सिलीगुड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी की जुलूस में शामिल भक्तों पर फूलों की बारिश की.

Ram Navmi: रामनवमी को लेकर शनिवार को देश भर में धार्मिक उल्लास का माहौल देखा गया. जगह-जगह लोगों ने भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना की. चैत नवरात्रि के अंतिम दिन पूरे देश में देवी मां की पूजा के लिए भी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा. अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा. इस बीच कई जगहों से गंगा-जमुना तहजीब को मिसाल देते वाली तस्वीरें-वीडियो भी सामने आए.

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी तो बंगाल के सिलीगुड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी की जुलूस में शामिल भक्तों पर फूलों की बारिश की.

काशी से सामने आई कौमी एकता की तस्वीर

दरअसल बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से रामनवमी के दिन एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने पूरे देश को बड़ा संदेश दिया. काशी में मुस्लिम समाज की कुछ महिलाएं भगवान श्री राम की पूजा करती नजर आई. इस दौरान बुर्के में खड़ी ये महिलाएं हाथों में आरती की थाल लिए भगवान श्रीराम की पूजा कर रही थी.

बनारस में किया गया आयोजन

बनारस की इन महिलाओं ने नफरत की दीवारों को मोहब्बत के रंग से रंग दिया. बताया गया कि मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान की पहल पर बनारस के लमही स्थित सुभाष भवन में किया गया था.

मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती उतारी, सोहर भी गाए

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में कई मुस्लिम महिलाएं न केवल भगवान श्री राम की आरती करती नजर आई, बल्कि रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर सोहर भी गाए. विशाल भारत संस्थान की डॉ. नजमा परवीन कहा कि रामनवमी हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है.

बंगाल में मुस्लिम समुदाय ने राम भक्तों पर बरसाए फूल

रामनवमी को लेकर यूपी से बंगाल तक कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. लेकिन देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने ये दिखाया की देश के लोग एक हैं. ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी की हैं. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम भक्तों पर फूल बरसाए, और उन्हें पानी की बोतलें दी.

यह भी पढ़ें –रामलला का सूर्यतिलक, मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब, सड़कों पर भव्य शोभायात्रा… देखें कहां कैसे मनाई गई रामनवमी

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.