January 19, 2025
Video : स्कूटी से ले जा रहे थे 'onion' बम, रास्ते में बन गई आग का गोला, 1 की मौत 6 जख्मी

VIDEO : स्कूटी से ले जा रहे थे ‘Onion’ बम, रास्ते में बन गई आग का गोला, 1 की मौत 6 जख्मी​

हादसे की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद स्कूटर पर दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से स्कूटी से जा रहे हैं. समय दोपहर 12.17 बजे का था. गली की सड़क आगे जाकर चौड़ी हो जाती है और मेन सड़क से मिल जाती है, स्कूटी जब वहां पहुंच जाती है तो अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है.

हादसे की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद स्कूटर पर दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से स्कूटी से जा रहे हैं. समय दोपहर 12.17 बजे का था. गली की सड़क आगे जाकर चौड़ी हो जाती है और मेन सड़क से मिल जाती है, स्कूटी जब वहां पहुंच जाती है तो अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है.

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में पटाखों से जुड़े एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत और छह घायल हो गए. एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर ‘ऑनियन बम’ कार्टन लेकर जा रहा था, तभी स्कूटी एक गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार हो गई. स्कूटी से वो ‘बम’ का कार्टन गिर गया और उसमें तेज विस्फोट हुआ.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखों से भरे कार्टन में हुआ धमाका आईईडी के जितने तेज था.

हादसे की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद स्कूटर पर दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से स्कूटी से जा रहे हैं. समय दोपहर 12.17 बजे का था. गली की सड़क आगे जाकर चौड़ी हो जाती है और मेन सड़क से मिल जाती है, स्कूटी जब वहां पहुंच जाती है तो अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है. वहां 5-6 लोगों का ग्रुप था.

‘Onion’ बम ले जा रही स्कूटी में विस्फोट

आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला cctv फुटेज सामने आया है जहां ‘Onion’ बम ले जा रही बाइक में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 1 स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 6 लोग 6 जख्मी हुए.#andhrapradesh | #cctv | #viralvideo pic.twitter.com/7ksvX27tqh

— NDTV India (@ndtvindia) October 31, 2024

विस्फोट की तेज हुआ कि पूरे इलाका धुएं से ढक गया और चारों ओर कागज के टुकड़े उड़ने लगे. जैसे ही धुआं साफ हुआ, दो लोग किसी तरह विस्फोट से बचकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. फुटेज में स्कूटी और शरीर के कुछ टुकड़ों को दूर तक बिखरे हुए देखा जा सकता है.

दोनों व्यक्तियों को अपने कान पकड़े हुए देखा जा सकता है. शायद उन्हें विस्फोट की वजह से चोट लगी है और मदद के लिए वहां मौजूद दूसरे लोगों के पास जा रहे हैं.

स्कूटी चलाने वाली की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. हादसे में जो छह लोग जख्मी हुई हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.