QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी हो चुकी है और साल की तरह इस साल भी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने रैंक 1 हासिल की है.
World Top Universities: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की लिस्ट में लगातार 13वें साल भी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने अपनी टॉप रैंक जगह कायम रखी है. इसके बाद इंपीरियल कॉलेज लंदन दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और चौथे नंबर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है. टॉप 5 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. इस रैंकिंग लिस्ट में 105 हायर एजुकेशन सिस्टम में 1,500 से अधिक यूनिवर्सिटी शामिल हैं. अमेरिका से सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व वाला देश है, जिसमें 197 रैंक वाले संस्थान शामिल हैं, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम जिसमें से 90 और चीन 71 संस्थान शामिल है.
टॉप 10 रैंकिंग वाले यूनिवर्सिटीज
रैंक 1- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) (100)
रैंक 2- इंपीरियल कॉलेज लंदन (98.5)
रैंक3-ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय (96.9)
रैंक 4- हावर्ड यूनिवर्सिटी (96.8)
रैंक 5- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय( 96.7)
रैंक 6-स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (96.1)
रैंक 7-ETH Zurich (93.9)
रैंक 8- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) (93.7)
रैंक 9-UCL (91.6)
रैंक 10- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) (90.9)
ये भी पढ़ें-QS World Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी, टॉप 50 में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World Rankings) (सब्जेक्ट्स) वाइज लिस्ट में भारत की यूनिवर्सिटी, आईआईटी, आईआईएम सहित 9 शैक्षणिक संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और IIT बॉम्बे ने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के लिए टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है.
- 47: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
- 50: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB)
- 78: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
- 84: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) चेन्नई
- 92: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK)
- 136: भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
- 151-200: अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
- 151-200: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG)
- 151-200: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IITR)
- 151-200: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT)
- 251-300: बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी
- 301-350: एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान,
- चेन्नई
- 401-450: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली
ये भी पढ़ें-UP Police Constable Result: होली से पहले युवाओं को तोहफा, सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित
NDTV India – Latest