January 19, 2025
Wwe की फाइट असली होती है या नकली? ग्रेट Khali ने बताई रिंग के अंदर की हकीकत, जानकर रह जाएंगे हैरान

WWE की फाइट असली होती है या नकली? ग्रेट Khali ने बताई रिंग के अंदर की हकीकत, जानकर रह जाएंगे हैरान​

एनडीटीवी ने सवाल किया कि WWE में सच में मारते हैं या वहां ड्रामा होता है. इस सवाल के जवाब में ग्रेट खली ने जवाब दिया कि रिंग में जो भी होता है सब कुछ असली होता है.

एनडीटीवी ने सवाल किया कि WWE में सच में मारते हैं या वहां ड्रामा होता है. इस सवाल के जवाब में ग्रेट खली ने जवाब दिया कि रिंग में जो भी होता है सब कुछ असली होता है.

WWE यानी वर्ल्ड वाइड एंटरटेनमेंट की दीवानगी दुनियाभर के कई लोगों को है. WWE के रिंग में जब मुक्के लात बरसते हैं तो दर्शकों की तालियां भी पूरे हॉल में गूंजती है. एक रेस्लर दूसरे रेस्लर पर मौत पर बनकर टूटता है. कोशिश ये होती है कि अपने कॉम्पटीटर को तब तक मारा जाए जब तक वो दोबारा उठ न जाए. गेम के अलग अलग नियम हैं. और, हर बार इसे और रोमांचक बनाने के लिए काफी बदलाव भी होते हैं. लेकिन क्या ये गेम असली है या किसी रियल्टी शो की तरह है जिसमें सब कुछ स्क्रिप्टेड होता है. ग्रेट खली ने इस बारे में एनडीटीवी से चर्चा करते हुए बड़े राज खोले.

WWE फाइट असली या नकली

एनडीटीवी के खास इंटरव्यू में जब खली से सवाल किया कि WWE में सच में मारते हैं या वहां ड्रामा होता है. इस सवाल के जवाब में ग्रेट खली ने जवाब दिया कि रिंग में जो भी होता है सब कुछ असली होता है. वहां कोई ड्रामा नहीं होता. अगर ड्रामा होता तो वो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो नहीं होता. ग्रेट खली ने कहा कि ये टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो ही नहीं है उसे देखने के लिए भी लोगों की लाइन लगती है. उसके टिकट बहुत महंगे होते हैं. उसके बावजूद भी सारे बिकते हैं. और, ये हमेशा का ही सिलसिला होता है.

ग्रेट खली की सलाह

ग्रेट खली ने उन लोगों को एक सलाह भी दी जिन्हें लगता है कि ये एक ड्रामा है. ग्रेट खली ने कहा कि अगर ये ड्रामा होता तो द रॉक उर्फ ड्वेन जॉनसन जैसे बड़े सितारे और खिलाड़ी इससे जुड़े हुए नहीं होते. जिन्हें लगता है कि ये एक ड्रामा है उन लोगों को टिकट लेकर शो में जाना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए. इसके बाद लगे तो खुद भी आजमाना चाहिए. द रॉक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वो सबसे महंगा स्टार है फिर भी रेस्लिंग करता है. उसकी कोई तो वजह होगी. इसके लिए गट्स और क्रेज दोनों चाहिए. तभी इसे किया जा सकता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.