Best Saree Looks: साल 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स भी एक से बढ़कर एक रहे. अगर आप भी हटकर अंदाज में साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
Year Ender 2024: सबसे हटकर और नए फैशनेबल लुक्स की बात आती है तो पहला ध्यान बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ही तरफ जाता है. बॉलीवुड में स्टाइलिश लुक्स तो देखने को मिलते ही हैं, साथ ही नए ट्रेंड्स भी नजर आते हैं. चाहे फिर ड्रेसेस हों, सूट हों या फिर साड़ियां, इन अदाकाराओं को खुद को स्टाइल करना भी आता है और सिंपल लुक्स पर चार-चांद लगाना भी. ऐसे में अगर आप भी साड़ी इस तरह पहनना चाहती हैं कि सबसे अलग नजर आएं तो इन बॉलीवुड सेलेब्स के साड़ी लुक्स (Saree Looks) से आइडिया ले सकती हैं. ये लुक्स साल 2024 के सबसे खास साड़ी लुक्स में शामिल हैं.
Year Ender 2024: इस साल माता-पिता बने ये 5 बॉलीवुड सेलेब्स, पैरेंटिंग फेज का ले रहे हैं अनुभव
साल 2024 के बेस्ट साड़ी लुक्स | Best Saree Looks Of 2024
सुहाना खान ने कुछ ही दिनों पहले फाल्गुनी पीकॉक इंडिया की यह डिजाइनर साड़ी पहनी थी. इस गोल्डन एंब्लिश्ड नेट की साड़ी के साथ सुहाना ने गोल्डन कलर का ही ब्लाउज कैरी किया है. ब्राउन मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए सुहाना ने जूलरी में सिर्फ स्टड्स को चुना है.
अनन्या पांडे (Ananya Panday) फैशन गेम में अक्सर ही सबसे आगे रहती हैं. अनन्या चाहे लेटेस्ट ड्रेस पहनें या फिर सूट और साड़ी, हर लुक में बेहतरीन नजर आती हैं. अनन्या का यह साड़ी लुक भी बेहद खास रहा जिसमें वे फ्लोरल एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनें नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ अनन्या ने स्मोकी आई मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है. एक्सेसरीज में रिंग्स और इयरिंग्स को अनन्या ने अपने लुक के लिए स्टाइल किया है.
फिल्म स्त्री 2 के प्रोमोशंस के दौरान श्रद्धा कपूर (Sharddha Kapoor) इस साड़ी को पहने नजर आई थीं. ब्लू, रेड और गोल्डन बोर्डर वाली इस रेड साड़ी के साथ श्रद्धा ने एंब्रोइडरी वाला ब्लाउज कैरी किया है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए श्रद्धा ने पतला नेकलेस, इयरिंग्स और रिंग्स कैरी की हैं. मेकअप को श्रद्धा ने लाइट और शिम्मरी रखा है.
जान्हवी कपूर का हर लुक एक से बढ़कर एक होता है. चाहे वेस्टर्न हो या फिर इंडियन, जान्हवी हर लुक से वाहवाही बटोरती हैं. जान्हवी की कासाटा आइस्क्रीम के रंगों वाली यह साड़ी भी बेहद खूबसूरत है. इस साड़ी के साथ जान्हवी ने फुल स्लीव्स का एंब्रोइडरी और नेट का ब्लाउज कैरी किया है. गले में चोकर और कानों में स्टड्स के साथ अपने लुक को एक्सरसराइज करते हुए जान्हवी ने बालों को खुला रखा है.
फराज मनन लेबल की इस वाइट साड़ी को तारा सुतारिया ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. साड़ी का एंब्लिश्ड वाइट बोर्डर साड़ी की सुंदरता तो बड़ा ही रहा है, साथ ही तारा का शिम्मरी मेकअप, जूलरी और हाई स्लीक बन पूरे लुक को बांधने का काम कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात