Zomato मां…बाइक पर आगे बच्चा और पीछे फूड पार्सल, राजकोट की इस महिला की कहानी सुन इमोशनल हुए लोग​

 Gujarat Zomato female delivery agent: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला को अपने बच्चे के साथ घर-घर जाकर फूड डिलीवरी करते हुए देखा जा सकता है.

Maa Aur Bete Ka Pyar Viral Video: कहते हैं मां से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं ऐसा नहीं है जो अपनी औलाद के खातिर हंसते-हंसते हर त्याग कर दे. शायद यही वजह है कि, मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा माना गया है. अपने बच्चे के लिए एक मां किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है, फिर चाहे परिस्थिति कैसी भी हो. आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, ‘भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया है.’ इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यह कहावत बिल्कुल बिल्कुल फिट बैठ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक मां नौकरी के साथ-साथ अपने बच्चे का भी ध्यान रख रही है. वीडियो में एक महिला को अपने बच्चे के साथ घर-घर जाकर फूड डिलीवरी करते हुए देखा जा सकता है.

अपने बच्चे को लेकर मां ने की डिलीवरी

वायरल हो रहा यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जिसे देखकर यूजर्स महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बताया जा रहा है कि, महिला अपने बच्चे को छोड़कर नौकरी पर नहीं जा सकती थी, इसलिए उसने फैसला लिया कि वो जहां भी नौकरी करेगी अपने बच्चे को साथ लेकर जाएगी, यही कारण था कि महिला को कई सारी नौकरियों के अवसर गंवाने पड़े. इसके बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और बतौर डिलीवरी पार्टनर जॉब शुरू की. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला एक इंफ्लुएंसर को अपनी लाइफ से जुड़े संघर्ष की कहानी बता रही है.

यहां देखें वीडियो

महिला ने बताई ऐसी वजह सुनकर भावुक हुई जनता

वीडियो में महिला ने आगे बताया कि, वह होटल मैनेजमेंट की छात्रा है, जिसे शादी के बाद नौकरी ढूंढने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और आखिर में उसे जौमेटो डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिला. वीडियो में महिला को बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान महिला अपने बच्चे के साथ घर-घर जाकर फूड डिलीवरी भी करती नजर आती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vishvid नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है. दूसरे यूजर ने लिखा, बिना अपना बच्चे के काम पर नहीं जाउंगी, ऐसी सिर्फ मां कह सकती है. तीसरे यूजर ने लिखा, सैल्यूट है आपको.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

 NDTV India – Latest