January 18, 2025
National Games

37वें नेशनल गेम्स का शानदार आगाज: पीएम मोदी बोले-9 सालों में खेलों पर खर्च को तीन गुना बढ़ा दिया

पूरे देश से दस हजार से अधिक एथलीट्स यहां खेलने पहुंचे हैं।

37th National Games: 37वें नेशनल गेम्स का शानदार आगाज गुरुवार को किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा के मडगांव में नेशनल गेम्स 2023 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की उनकी सरकार ने बीते 9 सालों में खेलों पर खर्च को तीन गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है और इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कम्युनिटी में अपना दावा भी करेगा।

भारतीय खेल नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे

मडगांव में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल गेम्स के उद्घाटन में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा में खेल ऐसे समय में हो रहे हैं जब भारतीय खेल नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। हम खिलाड़ियों को वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए योजनाओं में बदलाव लाए हैं। भारत में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और देश ने कई खेल चैंपियन पैदा किये हैं।

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की बीते दिनों की उपलब्धियों को प्रमुखता से गिनाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया, गगनयान मिशन के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया, नमो भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया। इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।

9 नवम्बर तक नेशनल गेम्स का आयोजन

नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया गया है। पूरे देश से दस हजार से अधिक एथलीट्स यहां खेलने पहुंचे हैं। नेशनल गेम्स में 28 जगहों पर 43 से अधिक इवेंट्स में खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

नेशनल गेम्स में 28 जगहों पर 43 से अधिक इवेंट्स में खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गोवा के 5 शहर मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। गोल्फ और साइकिलिंग के इवेंट्स का आयोजन नई दिल्ली में किया जाना है।

National Games 2023: इन खेलों को किया गया शामिल

37वें नेशनल गेम्स में इस बार फुटबाल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरा, मार्शल आर्ट, कलारी पयट्टू और पेंचक सिलाट जैसे प्राचीन भारतीय खेलों को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा तायक्वांडो, लागोरी, गटका, जिम्नास्टिक्स, रोइंग हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, वाटर पोलो, लॉन टेनिस,स्नूकर, हैंडबाल, जूडो, टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.