January 18, 2025
All India Greco Roman Wrestling Championship

62th All India ग्रीको रोमन कुश्ती Chamoionship 2022 में North Railway विजेता, NER 2nd runner up

प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे को 175 अंक, मध्य रेलवे को 150 अंक तथा पूर्वोत्तर रेलवे के 131 अंक प्राप्त हुए।

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर (Syed Modi Railway Stadium) में आयोजित दो दिवसीय 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ग्रीको रोमन कुश्ती चैम्पियनशिप-2021-22 (62th All India Greco Roman Wrestling Chamoionship 2022) में उत्तर रेलवे(northern railway) ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता उत्तर रेलवे, उपविजेता मध्य रेलवे तथा तीसरे स्थान पर रही पूर्वोत्तर रेलवे की टीमों को मुख्य अतिथि एनई रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे को 175 अंक, मध्य रेलवे को 150 अंक तथा पूर्वोत्तर रेलवे के 131 अंक प्राप्त हुए।

ऐसे आयोजन से उदीयमान पहलवानों को मिलती है प्रेरणा

मुख्य अतिथि अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल (Amit Kumar Agarwal) ने सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर में अखिल भारतीय रेलवे ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्रीय जनता को उच्चस्तरीय कुश्ती देखने को मिला। यहां के स्थानीय व उदीयमान पहलवानों ने भी कुश्ती के दांव-पेच सीखे। श्री अग्रवाल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे के पहलवानों ने काफी पदक जीते है। पूर्वोत्तर रेलवे के पहलवानों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक अवसरों पर पदक प्राप्त कर रेलवे को गौरवान्वित किया है।

Wrestling

अतिथियों का स्वागत करते हुए महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों, मैच निर्णायकों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय रेलों के खिलाड़ियों ने यहां उच्चस्तरीय कुश्ती का प्रदर्शन किया है, जिसके वे बधाई के पात्र है। तीसरे स्थान पर रही मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों से अपील कि वे नियमित अभ्यास एवं कुश्ती की उच्च तकनीक अपनावे और आगमी कुश्ती प्रतियोगिताओं के लिये उन्हें शुभकामनाएं दी।

अंतिम दिन के खेल के ये रहे विजेता

अंतिम दिन खेले गये 82 किलोग्राम भार वर्ग में पश्चिमी रेलवे के राजवीर चिक्कड़ को प्रथम, मध्य रेलवे के अन्ना साहेब जाधव को द्वितीय तथा पूर्व मध्य रेलवे के सदानन्द यादव एवं उत्तर रेलवे के प्रवीन शर्मा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 130 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर रेलवे के आवेश को प्रथम, मध्य रेलवे के आर्यन को द्वितीय तथा उत्तर पश्चिमी रेलवे के विजय मोर तथा पश्चिम मध्य रेलवे के के.रवि शर्मा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

63 किलोग्राम भार वर्ग में पश्चिम रेलवे के सन्नी जाधव को प्रथम, उत्तर रेलवे के नितिन को द्वितीय तथा मध्य रेलवे के पंकज पवार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 72 किलोग्राम भार वर्ग में पश्चिम रेलवे के संदीप को प्रथम, मध्य रेलवे के प्रीतम खोट को द्वितीय तथा पूर्वोत्तर रेलवे के विपिन वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 97 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे के रवि को प्रथम, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवीन को द्वितीय तथा पूर्वोत्तर रेलवे के वीरेश कुण्डू तथा उत्तर रेलवे के हरदीप को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये लोग रहे प्रमुख रूप से मौजूद

इस अवसर पर अध्यक्ष/नरसा योगेश मोहन, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक डी.के. श्रीवास्तव, कुश्ती सचिव जे.पी.सिंह, नरसा के पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय रेलों के प्रख्यात अर्जुन पुरस्कार विजेता नरेश कुमार, काका पवार, धमेन्द्र दलाल, ध्यान चन्द पुरस्कार विजेता राजकुमार बैसत के अतिरिक्त अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान एवं कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे। पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से किया गया, जिसके माध्यम से पूरे देश में कुश्ती प्रेमियों ने यहां चल रहे मैचों का आनन्द उठाया।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.