January 18, 2025
CWG 2022

Commonwealth Games 2022: 11 दिन तक चले खेल में भारत ने क्या उपलब्धियां हासिल की, कितना मेडल आया खाते में…

ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल 178 मेडल हासिल करके पहला स्थान कब्जा किया।

Commonwealth games 2022. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल्स जीतने का कमाल दिखाया है। इस बार के गेम्स में शूटिंग शामिल नहीं था फिर भी भारत ने 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 23 ब्रान्ज मेडल के साथ कुल 61 पदक जीतने में कामयाबी पाई है। क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले शरत कमल और बॉक्सर निकहत जरीन को ध्वजवाहक बनने का सम्मान मिला।

कैसा रहा कॉमनवेल्थ गेम्स का आखिरी दिन

कॉमनवेस्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत ने अपने हर इवेंट में मेडल्स जीते हैं। शुरूआत बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ की। इसके बाद बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने भी गोल्ड मेडल जीते। वहीं सात्विकसाईं राज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरत कमल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं साथी खिलाड़ी जी साथियान ने ब्रान्ज मेडल जीत लिया। भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम का मुकाबला किया और सिल्वर मेडल जीत लिया। भारत ने अंतिम दिन कुल 6 इवेंट्स में 6 मेडल्स जीत लिए।

रेसलिंग में जीते सबसे ज्यादा मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्लेयर्स के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने कुल 61 मेडल जीते हैं। इसमें सबसे ज्यादा 12 मेडल कुश्ती में आए हैं, जिसमें 6 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। भारतीय पहलवानों ने शानदार खेल दिखाते हुए मेडल्स की बारिश कर दी। वहीं दूसरे पायदान पर वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत के लिए कुल 10 मेडल जीते। इसमें 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं। वहीं पैरा लिफ्टिंग में भी भारत ने 1 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पाई। पैरा टेबल टेनिस में भी 1 गोल्ड मेडल भारत के खाते में गया। भारत ने जूडो में 3, लॉन बॉल में 2, टेबल टेनिस में 7, बैडमिंटन में कुल 6, हॉकी में 2, एथेलेटिक्स में 7, बॉक्सिंग में 7, स्वैक्श में 2, जेवेलिन में 1 और क्रिकेट में 1 मेडल जीतने में कामयाबी पाई है।

किस खेल में कितने मेडल्स मिले

  • कुश्ती में 12 मेडल- 6 गोल्ड, 1 सिल्वर, 5 ब्रान्ज मेडल
  • टेबल टेनिस में 7 मेडल्स- 4 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रान्ज मेडल
  • वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल्स- 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रान्ज मेडल
  • बॉक्सिंग में 7 मेडल- 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रान्ज मेडल
  • बैडमिंटन में 6 मेडल- 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रान्ज मेडल
  • एथलेटिक्स में 8 मेडल- 1 गोल्ड, 4 सिल्वर, 3 ब्रान्ज मेडल
  • लॉन बॉल 2 मेडल- 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 0 ब्रान्ज
  • जूडो में 3 मेडल- 0 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रान्ज
  • पैरा पावरलिफ्टिंग 1- 1 गोल्ड, 0 सिल्वर, 0 ब्रान्ज
  • हॉकी में 2 मेडल- 0 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रान्ज मेडल
  • क्रिकेट 1 मेडल- 0 गोल्ड, 1 सिल्वर, 0 ब्रान्ज मेडल
  • स्वैक्श में 2 मेडल- 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 2 ब्रान्ज मेडल

मेडल टैली में कौन कहां रहा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा। कुल 61 मेडल जीतकर भारत ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल 178 मेडल हासिल करके पहला स्थान कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 67 गोल्ड, 57 सिल्वर मेडल और 54 ब्रान्ज मेडल जीते हैं। एथलेटिक्स में भारत ने 2010 के बाद सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है। भारत ने इस बार एथलेटिक्स में 1 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल जीते हैं। वहीं 2018 में भारत ने एथलेटिक्स में 3-3 मेडल ही जीते थे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.