India Vs Afghanistan T20 series: अफगानिस्तान और भारत के बीच टी20 सीरीज के तीन मैच होंगे। तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा, टीम के कप्तान होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित पहला टी20 इंटरनेशनल खेलेंगे। टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है। रोहित के साथ दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की भी वापसी हुई है। टीम में शुभमन गिल की भी वापसी हुई है।
इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 खेलने वाली भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड को चोट की वजह से जगह नहीं मिली है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा को भी शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल?
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
क्या है मैच का शेड्यूल?
भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में शाम सात बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम