IPL 2023 DC Vs MI: आईपीएल सीजन 16 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 172 रन बनाएं। दिल्ली के बल्लेबाज दो गेंद शेष रहते ही आल आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली। मुंबई की यह पहली जीत थी तो दिल्ली की चौथी हार।
दोनों टीमें अपनी जीत के लिए करते रहे संघर्ष
मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान में उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की लेकिन सलामी जोड़ी टूटते ही मध्यमक्रम भरभरा कर धराशायी होने लगा। एक तरफ कप्तान डेविड वार्नर क्रीज पर टिके रहे तो दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे। डेविड वार्नर ने शानदार फिफ्टी लगाए। हालांकि, मध्यमक्रम में उतरे अक्षर पटेल ने दूसरी ओर उनको साथ दिया और 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन बनाएं। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद वार्नर भी आउट हो गए। 19.4 ओवर्स में पूरी टीम 172 रन पर आल आउट हो गई।
मुंबई ने रोमांचक ढंग से जीत हासिल किया
173 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरूआत की। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने 71 रन जोड़े। ईशान किशन 31 रन पर रन आउट हो गए। ईशान की जगह पर आए तिलक वर्मा ने भी कप्तान रोहित शर्मा का बढ़िया साथ दिया। दोनों ने मिलकर टीम को 139 रन के स्कोर पर पहुंचाया लेकिन 41 रन के निजी स्कोर पर वर्मा आउट हो गए। तिलक वर्मा की जगह सूर्य कुमार यादव आए लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रोहित शर्मा के 65 रन पर आउट होने के बाद टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने आखिरी ओवर में जीत तक पहुंचाया। 19वें ओवर में डेविड और कैमरून ग्रीन ने दो सिक्स लगाकर मुंबई को पहली जीत दिलाई।
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम