January 18, 2025
IPL 2023

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को हरा, 5 विकेट से लखनऊ की जीत

आईपीएल 2023 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया।

IPL 2023 SRH vs LSG.आईपीएल 2023 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया और मैच लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 121 रन बनाए। यह स्कोर लखनऊ की टीम ने 16वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, सनराइजर्स की टीम दूसरे मुकाबले में भी हार गई है।

5 विकेट से जीती लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2023 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। जब हैदराबाद बैटिंग कर रही थी तब हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या ने सनराईजर्स को 2 झटके दिए हैं और हैदराबाद की टीम ने 50 रनों के आसपास 3 विकेट गंवा दिए हैं। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स ने 4 विकेट खोकर 63 रन बनाए हैं। इसके बाद सनराइजर्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। लखनऊ को जीत के लिए 122 रनों का टार्गेट मिला। इस टार्गेट को लखनऊ ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.