January 18, 2025
IPL 2023: LSG vs RCB

Bengaluru: Lucknow Super Giants batter Nicholas Pooran celebrates after scoring a half-century during the IPL 2023 cricket match between Royal Challengers Bangalore and Lucknow Super Giants, at M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru, Monday, April 10, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI04_10_2023_000253B)

IPL 2023 RCB Vs LSG: निकोलस पूरन की आतिशी पारी से लखनऊ ने बेंगलुरू को एक विकेट से हराया

सोमवार को RCB और LSG के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 2023 सीजन में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। निकोलस पूरन के तेज अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी की बदौलत लखनऊ ने एक विकेट से बेंगलुरू को मात दे दी। हालांकि, कोहली-फाफ और मैक्सवेल की तिकड़ी ने शानदार चुनौती खड़ी करते हुए RCB को निर्धारित 20 ओवर्स में 212 रन तक पहुंचाया।

टॉस जीतने के बाद लखनऊ ने गेंदबाजी चुना

टॉस जीतने के बाद लखनऊ ने गेंदबाजी चुना। बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने बेहद शानदार शुरूआत की। विराट कोहली की आतिशी पारी ने रोमांच भर दिया। कोहली 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौक्के और चार छक्के शामिल थे। इसके बाद कप्तान डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक साझेदारी ने लखनऊ के गेंदबाजों को खूब छकाया। कप्तान ने 46 गेंद खेलकर शानार 79 रन बनाएं और अंत तक नाबाद रहे। जबकि मैक्सवेल 29 गेंद खेलकर शानदार 59 रन बनाएं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो विकेट गंवाकर 212 रन बनाएं।

लखनऊ ने रोमांचक जीत हासिल की…

लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी लखनऊ की टीम शुरूआत में लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग करते हुए कुछ देर तक क्रीज पर टिके और 18 रन बना सके। शुरूआती 4 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पारी को मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने संभाला। दोनों ने बेहद विस्फोटक पारी खेली। स्टोइनिस 30 गेंदों में 5 सिक्स और छह चौक्कों की बदौलत 65 रन बनाया तो निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदां में ही ताबड़तोड़ 62 रन बना दिए। पूरन ने सात छक्के और चार चौक्के लगाकर मैच में रोमांच भर दिया। आयूष बदोनी ने 30 रन बनाएं। बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने यह मैच एक विकेट से जीत लिया।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.