November 21, 2024
David Warner in KKR Vs DC

IPL 2023 KKR Vs DC: लगातार पांच हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत

कप्तान डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया।

IPL 2023 KKR Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने सीजन के पहले जीत का स्वाद चखा। लगातार पांच हार झेलने के बाद दिल्ली ने जीत हासिल की है। दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया है।

जेसन रॉय और आंद्रे रसेल ने केकेआर की बचाई लाज

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता। कप्तान डेविड वार्नर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर्स में सभी विकेट गंवाने के बाद 127 रन ही बनाएं। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जेसन रॉय और लिटन दास की जोड़ी दूसरे ओवर में ही टूट गई। केकेआर का स्कोर 15 रन पर था कि लिटन दास चार रन पर आउट हो गए। इसके बाद मध्यमक्रम आयाराम गयाराम बना रहा।

एक तरफ जेसन रॉय मोर्चा संभाले रहे। वेंकटेश अय्यर शून्य, नितीश राणा 4, मंदीप सिंह 12, रिंकू सिंह 6 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, 8वें विकेट पर उतरे आंद्रे रसल ने भी सम्मानजनक स्कोर खड़ी करने में मदद की और 31 गेंदों में 38 रन बनाए। इसमें चार सिक्सर और एक चौक्का शामिल था। सलामी बल्लेबाज जेसन राय 39 गेंदों पर शानदार 43 रन बनाएं जिसमें एक सिक्सर और चार चौक्के शामिल रहे।

दिल्ली के कप्तान ने शानदार पारी खेली

सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रही दिल्ली की टीम कोलकाता के 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ठोस शुरूआत की। कप्तान डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया। वार्नर ने 11 चौक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 13 रन बनाएं। हालांकि, दिल्ली की टीम का भी मध्यमक्रम डगमगाया लेकिन सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान वार्नर एक ओर मोर्चा संभाले रहे। मनीष पांडेय ने 21 रन बनएं। अक्षर पटेल ने 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने अंतिम ओवर के चार गेंद शेष रहते जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली ने छह विकेट गंवाकर 126 रन 19.2 ओवर्स में बना लिए।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.