January 18, 2025
ICC World Cup Mascot

World Cup 2023 का मस्कट लांच, क्रिकेट फैंस को नाम चुनने की जिम्मेदारी

ICC ने कहा कि मस्कट के नाम तय नहीं किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी क्रिकेट फैन्स को दी गई है।

ICC World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट के लिए आईसीसी (ICC) ने ऑफिशियल मस्कट को लांच किया है। मस्कट को जेंडर इक्वालिटी थीम से प्रेरित है। इसमें फीमेल बॉलर और मेल बैट्समैन है। पुरुष हाथ में बल्ला लिए हुए है जबकि महिला हाथ में गेंद लिए हुए दिख रही है। लांचिंग सेरेमनी गुडगांव में आयोजित की गई थी। वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों को तय करना है दोनों मस्कट का नाम

आईसीसी ने मस्कट लांच करने के साथ यह ऐलान किया है कि दोनों मस्कट के नाम क्रिकेट फैन्स तय करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल यानी ICC ने कहा कि मस्कट के नाम तय नहीं किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी क्रिकेट फैन्स को दी गई है। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक दिए हैं। तीन-तीन ऑप्शन दोनों मस्कट के नाम के दिए गए हैं। जिस नाम को अधिक वोट मिलेंगे उसे अधिकारिक तौर पर मान लिया जाएगा। बैट पकड़े मस्कट के तीन नाम के ऑप्शन- टोंक, ब्लिट्ज और बैश है। जबकि बॉल लिए मस्कट के नाम के तीन ऑप्शन-ब्लैज, पायरा और विक्स है।

ICC ने किया दोनों मस्कट को एक्सप्लेन

आईसीसी ने मेल बैट्समैन मस्कट के बारे में एक्सप्लेन करते हुए बताया: ‘मेल कैरेक्टर किसी भी प्रेशर सिचुएशन में कूल रहता है। बैटर का हर शॉट दर्शकों में नई एनर्जी भर सकता है। बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, उसके हर शॉट से मैच में नई एनर्जी और एक्साइटमेंट आती है।’

फीमेल बॉलर मस्कट के बारे में आईसीसी ने बताया कि ‘बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी है जिससे बहुत तेज स्पीड से फायरबॉल निकलती है। बॉलर की तेज रिफ्लेक्स, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ उसे एक सुपरचार्ज्ड तेज गेंदबाज बना रही है। गेंदबाज की कमर पर 6 गेंदें बंधी हैं जो उसकी अलग-अलग गेम-चेंजिंग टैक्टिक्स को दर्शा रही है। महिला मस्कट किसी भी मैच को अपनी गेंदबाजी से बदलने की क्षमता रखती है।’

Read This Also: ICC World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट के लिए भारत आने को तैयार पाकिस्तानी टीम

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.