CM Yogi Adityanath popularity on social media: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर पापुलॉरिटी दिन ब दिन सबको पीछे छोड़ती जा रही है। ट्वीटर पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या क्रास करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फालोअर्स वाले तीसरे सबसे बड़े पॉलिटिशियन बन चुके हैं। योगी आदित्यनाथ से अधिक केवल पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की फैंस संख्या इंस्टाग्राम पर हैं।
इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की सबसे अधिक फॉलोइंग
Instagram पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले भारतीय राजनेता के रूप में योगी आदित्यनाथ लोकप्रिय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जहां 79.7 लाख फालोअर्स हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह के इस्टाग्राम पर 78 लाख फालोअर्स हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 70 लाख फालोअर्स वाले क्लब में शामिल होने के बाद देश के तीसरे राजनेता बन गए हैं जिनके इंस्टा पर 70 लाख से अधिक फालोअर्स हैं।
योगी आदित्यनाथ ने 2015 में इंस्टा ज्वाइन की थी
यूपी के लोकप्रिय राजनेता योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनने के पहले इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना था। उन्होंने मार्च 2015 में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था। अबतक उनके इंस्टाग्राम पर 3273 पोस्ट्स हैं। इंस्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ के विभिन्न कार्यक्रमों के भाषण, उनका विभिन्न शख्सियतों से मिलते हुए फोटो, सहित अन्य तमाम पोस्ट हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनको लाखों में लाइक-कमेंट मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम फालोअर्स की संख्या के आगे विपक्ष के किसी राजनेता की फालोइंग नहीं है।
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभी हाल में उन्होंने ट्वीटर पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या पार की है। फिलहाल, ट्वीटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.62 करोड़ हो चुकी है। कू ऐप्प पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 68 लाख है। अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन किया है। यहां भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख से अधिक पहुंच चुकी है।
Read This Also: Japanese Encephalitis in Gorakhpur: गोरखपुर मंडल में जेई से होने वाली मौतों की संख्या में 98 फीसद कमी
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर