जिला शतरंज ट्रायल एवं प्रतियोगिता: आर्यन, रक्षित और दीपांजलि बनें विजेता

District Chess Trial under 9: गोरखपुर जिला शरतंज संघ के तत्वावधान में जनपदीय अंडर 9 जिला शतरंज ट्रायल और एक दिवसीय अंडर 19 टूर्नामेण्ट का आयोजन एसएस एकेडमी में सम्पन्न हुआ। पांच चक्रों में खेले गए अंडर 9 जनपदीय ट्रॉयल में कुल 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालक वर्ग में टाइब्रेक के आधार पर अपराजित रहते हुए 4.5 अंक बनाकर आर्यन विजेता बने। वहीं अंडर 19 में रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवदी ने चार मैचों में जीत और एक मैच ड्रा कराते हुए अपराजित रहते हुए 4.5 अंक बनाकर विजेता बने।

35 खिलाड़ियों ने लिया भाग

दोनों ही आयु वर्गों में रैपिड आधार पर खेले गए पांच चक्रों में कुल 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि अंडर 9 जनपदीय टीम ट्रायल के बालक वर्ग में आर्यन और सोहम मित्तल तथा बालिका वर्ग में दीपांजली श्रीवास्तव और अदविका सिंह का चयन आगामी 18 से 19 अक्तूबर तक कानपुर में आयोजित होने वाले यूपी स्टेट अंडर 9 ओपेन व बालिका वर्ग में लिए हुआ। यह सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में गोरखपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंडर 9 टीम ट्रायल में 4.5 अंक बनाकर सोहम मित्तल दूसरे व अर्यांश 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं तीन अंक बनाकर सम्यक सिंह चौथे, रौनक सिंह पांचवे, प्रनीत काला छठवें, शौरिश मोदी सांतवे, नमन सिंह आठवें और दो अंक बनाकर आरिका सिंह नौवें और सौरभ शर्मा दसवें स्थान पर रहे।

लड़कियों में दीपांजलि विजेता

बालिका वर्ग में चार अंक बनाकर दीपांजली श्रीवास्तव विजेता व तीन अंक बनाकर अदविका सिंह दुसरे स्थान पर रहीं। एक दिवसीय अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में विजेता के खिताब के लिए रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर व विवान शुक्ला के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपराजित रहते हुए 4.5 अंक बनाए। टाइब्रेक के आधार पर रक्षित शेखर चैम्पियन और विवान शुक्ला उपविजेता बने। अंडर 19 में बेस्ट गर्ल्स का खिताब प्रगति का मिला।

तीसरे स्थान पर 4 अंक बनाकर शाश्वत सिंह तीसरे, 3 अंक बनाकर लक्ष्मीनारायण द्विवेदी चौथे, अर्पूव कुमार पांचवे, राजवीर श्रीवर्द्धन छठवें, युवराज सिंह सातवें, समरजीत श्रीवास्तव आठवें और दो अंक बनाकर उदत्त नौवें और विवान मोदी दसवें स्थान पर रहे।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि कनक हरि अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेण्ट में चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव डिप्टी चीफआर्बीटर अमितेश आनंद रहे।

Related Post