गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को चार प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 15 खाद्य पदार्थों का नमूना (Food Sampling) एकत्र किया। टीम ने मेडिकल कॉलेज रोड, पादरी बाजार, झुंगिया बाजार और फातिमा रोड पर छापेमारी की। जांच अधिकारियों का कहना है कि सभी नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। लैब से रिपोर्ट आने उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य पदार्थों का लिया सैंपल
शुक्रवार को टीम चरगांवा स्थित विशाल मेगा मार्ट में पहुंची। यहां से बेसन, चावल, मसाला, रेड चिली पाउडर, शहद, घी, सरसों तेल औ अरहर की दाल का नमूना (Food Sampling) लिया। इसके बाद टीम पादरी बाजार के सिद्धि विनायक मार्ट गई। यहां से मल्टी सोर्स एडबिल आयल, भुना चना और साबूदाना का नमूना लिया। झुंगिया बाजार के साहू किराना स्टोर से टीम ने नमकीन, दलिया और फातिमा रोड के स्टार मेगा मार्ट से सूजी और उड़द दाल धुली का नमूना एकत्र करके जांच के लिए भेजा।
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर