Gorakhpur News: चिलुवाताल थानाक्षेत्र के मोहरीपुर बाजार में एक दुकान के पास मनबढ़ों ने मामूली विवाद में दो युवकों को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घटना 16 जनवरी मंगलवार की है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में चिलुवाताल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया
मंगलवार की शाम को बालापार निवासी आनन्द कुमार भारती ने बताया कि वह अपने दोस्त अजय चौहान के साथ किसी काम से मोहरीपुर आया था। यहां दोनों एक दुकान पर रुके जहां अजय चौहान का वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख बीच -बचाव का प्रयास किया। इस दौरान मनबढ़ों ने दोनों को अपने कुछ साथियों के साथ हाइवे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
आधे घंटे तक अफरा-तफरी
इस दौरान सड़क पर करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सरेराह हाईवे इस तहर की घटना क्षेत्र में पुलिस गश्त पर सवाल उठा रही है। मामले में आनन्द की तहरीर पर चिलुवाताल पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर व रितिक समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर