January 18, 2025
Gorakhpur

ड्यूटी के बाद भी बिजली कर्मचारियों अनुपस्थित करने के विरोध में बख्शीपुर में कर्मचारी संगठनों ने दिया धरना

धरना अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय बख्शीपुर गोरखपुर के कैंपस में दिया गया।

Gorakhpur news: विद्युत संविदा मजदूर संगठन और विद्युत मजदूर संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया। संगठन का धरना, बिजली विभाग के दो कर्मचारियों का अटेंडेंस भरने और ड्यूटी करने के बाद भी अवर अभियंता द्वारा अटेंडेंस नहीं भेजने पर दिया जा रहा था।

बख्शीपुर में दिया धरना

संगठन के प्रदेश महामंत्री विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह धरना दिया गया। धरना अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय बख्शीपुर गोरखपुर के कैंपस में दिया गया।

जबतक उपस्थिति नहीं दर्ज की जाती तबतक धरना

कर्मचारी नेता विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक उपस्थिति नही भेजी जाती तब तक धरना चलता रहेगा। कर्मचारियों का हक जबतक नहीं मिलेगा संगठन आंदोलन करेगा।

धरना में मुख्य रूप से केदार नाथ गौतम,अनिल गुप्ता, युवराज यादव, जगरनाथ यादव, जीतेन्द्र निषाद, अजय श्रीवास्तव गंगेश्वर, धनंजय राजभर रमेश गुप्ता (भुवर), रमेशचंद शर्मा, बेचूपाल, राज श्रीवास्तव विजेंद्र कुमार, सैयद जुल्फिकार हुसैन, ओंकारनाथ, हृदय नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.