Gorakhpur फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

गोरखपुर। शनिवार की सुबह गोरखपुर (Gorakhpur) के सहजनवां‌ स्थित गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 13 स्थित क्रेजी ब्रेड फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने के दौरान फैक्टरी में मौजूद सैकड़ों मजदूर आग में फंस गए। आग लगते ही फैक्ट्री में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग में फंसे सभी मजदूरों को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला।

शनिवार की सुबह करीब पांच बजे Gorakhpur गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 13 स्थित क्रेजी ब्रेड फैक्टरी में आग लगने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के दौरान फैक्टरी के भीतर कार्य कर रहे मजदूर आग की लपटों के बीच फंस गए, जिससे वहां  लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग के डर से दो मजदूरों ने छत से छलांग लगा दी।

इससे एक मजदूर को मामूली चोट लगी तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

Related Post