Gorakhpur news: गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ तिवारी, ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी सहित प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों को भगवान गणेश की प्रतिमा व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके बाद नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
प्रेस देश का चौथा स्तंभ: प्रो. विश्वनाथ तिवारी
मुख्य अतिथि प्रो. विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि प्रेस देश का चौथा स्तंभ है। इससे जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों का यह कर्तव्य है कि वह इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाए। मुझे पूरी आशा व विश्वास है कि प्रेस क्लब 2023 की नई कार्यकारिणी अपने पद का शुचितापूर्ण निर्वहन करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहारा न्यूज़ नेटवर्क के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी ने की।
इस अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय, महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री शाकम्भ शिवे त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा, पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दूबे, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, दुर्गेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर