गोरखपुर। मशहूर शायरा नुसरत अतीक़ ‘गोरखपुरी’ की हिन्दी एवं उर्दू की दो काव्य संग्रह, सुलगते एहसास और एहसास का दर्पण का लोकार्पण रविवार को यास्मिन शरीफ वेलफेयर सोसायटी के बैनरतले विजय चौक स्थित एक होटल मे पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा, डा. अब्दुल्लाह एच.खान, अंतरराष्ट्रीय मंच संचालक एवं शायर डा. कलीम क़ैसर, प्रोफेसर विशिष्ठ अनूप, डा. क़ासिम खुर्शीद, वरिष्ठ शायर फारूक जायसी आदि साहित्यकारों के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुई।
परिवेश की बुराइयों से बाहर निकल रचा जाता इतिहास
पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि मैंने नुसरत जी के संग्रह को कहीं कहीं से पढ़ा है, उसमे अच्छी रचनाएं पढ़ने को मिली है, ख़ुशी होती है जब कोई अपने परिवेश की बुराइयों से जूझ कर बाहर निकलता है, नुसरत ऐसी ही रचनाकार है, मेरा साधुवाद है।
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने कहा अकादमी का यह काम ही है कि नए लोगों को स्थापित किया जाए, जिनमें लिखने की क्षमता है। श्रीमती नुसरत अतीक उन में से एक है। मुझे खुशी इस बात की है कि मेरे शहर गोरखपुर में हिंदी और उर्दू के सैकड़ों ऐसे रचनाकार है जिनका संग्रह लोगो तक पहुंचना चाहिए। मेरी दुआएं और आशीर्वाद नुसरत अतीक के लिए हैं।
नुसरत एक मिसाल
डॉ क़ासिम खुर्शीद ने कहा कि नुसरत अतीक़ की रचनाओं को में कई बार पढ़ा और इस नतीजे पर पहुंचा कि इंसान अपनी मेहनत से अपनी सोच का स्तर बुलंद कर सकता है पूर्वांचल की ये संवेदनशील कवियत्री आज शेरी जगत के लिए एक मिसाल बानी हुई है। उस्ताद शायर फारूक जायसी ने कहा कि इतनी तेज शेर कहने वाली शायर मेरे ख्याल इधर 15 सालों में में ने नही देखा ये नुसरत की बहुत बड़ी खूबी है जो आज बिल्कुल नहीं दिखाई देती है मुझे नुसरत की रचनाओं ने बहुत प्रभावित किया ।
प्रो .वशिष्ठ अनूप ने कहा कि ग़ज़ल का जादू सर चढ़ के बोलता है नुसरत अतीक़ की रचनाओं ने काव्य रचना के लिए एक काग धारा बनाई है, जिसमे सभ्यता और संस्कार दोनों हैं और शायद महिला रचनाकारों में नुसरत की ग़ज़लों की सात्विकता है वो दूर से पहचानी जाती है ।
अन्तर्राष्ट्रीय शायर डॉ कलीम क़ैसर ने कहा कि शायरी दुनिया की मादरी ज़बान है और जब एक औरत जिसमें भावनाओं के सारे रूप हैं वो रचना करती है तो इंसाफ ज़रूर करती है नुसरत की शायरी कहीं भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि उसमें ऐसा कुछ है ही नहीं जो तहज़ीब के दायरे से अलग हो।
मैंने जीवन के रंग ओ रूप को शब्द दिए
शायर नुसरत अतीक़ ने अपनी रचनाओं के बारे में कहा कि मैं ने हर तजुर्बे को शायरी बनाने की कोशिश की है अब इस मे शायरी है कि नहीं ये फैसला पाठक को करना है बस इतना जानती हूं कि मैंने जीवन के रंग ओ रूप को शब्द दिए हैं यही मेरी शायरी है।
कार्यक्रम का संचालन शायर कलीम कैसर ने एवं मुशायरे का संचालन उस्मान उतरौलवी ने किया। जबकि डा.अशफाक उमर, डा.अमरनाथ जायसवाल एवं अरशद राही ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय, डा. अज़ीज़ अहमद, मनोज कुमार गौतम, राकेश श्रीवास्तव, डा.हर्षवर्धन राय, कामिल खां, प्रवीण श्रीवास्तव, डा. ताहिर, इब्राहिम साहब, विजय श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अनिता अग्रवाल, मंजीत सिंह, राजीव दत्त पाण्डेय, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
गोरखपुर महोत्सव 2025: रवि किशन शुक्ल करेंगे वाइल्डलाइफ फिल्मोत्सव का उद्घाटन
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर