March 20, 2025
महाराष्ट्र: मरकडवाडी गांव में मतपत्रों के जरिए 'पुनर्मतदान' की कोशिश, 200 के खिलाफ मामला दर्ज

Kushinagar: जिला निर्वाचन अधिकारी का राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक

कुशीनगर जिला निर्वाचन अधिकारी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर कियें चर्चा।

पडरौना। कलेक्ट्रेट कार्यकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी,निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विशाल भारद्वाज ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।

बैठक दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली से संबंधित समस्त अभिलेखों के बारे में अवगत कराया तथा उनसे चुनावी प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए सुझाव भी मांगे गए। उन्होंने बूथों पर की जाने अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी सुझाव मांगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (बी एल ए) बनाए जाने हेतु अनुरोध भी किया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को जनपद के जेंडर रेशियों तथा ई पी के बारे में भी बताया।

बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, भाजपा जिला संयोजक केशव नाथ उपाध्याय, जिला मंत्री सी पी आई (एम) अयोध्या लाल श्रीवास्तव, आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि राम अवध गुप्ता, जिला अध्यक्ष ब०स०पा० रमेश कुमार एवं प्रतिनिधि सुभाष भास्कर कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष श्रृषिकेश तथा निर्वाचन कार्यालय से कमाल रिजवी, शशि मद्धेशिया, मकसूद व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.