कुंडा विधायक राजा भैया और भानवी कुमारी लेंगे तलाक…दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट में रिश्तों के टूटने की लगेगी मुहर

Raja Bhaiya divorce case: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष एवं कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर है। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के तलाक की अर्जी पर सोमवार को दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट में सुनवाई है। करीब दो साल पहले परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दी गई थी। दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट में सोमवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएगी।

राजा भैया से कई मुद्दों पर अनबन

हाल ही में राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भानवी कुमारी के द्वारा धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। उस दौरान दोनों के बीच खुलेआम अनबन होने की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि राजा भैया की ओर से कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की गई है और पत्नी भानवी पर कई आरोप भी लगाए गए हैं।

कई तरह के लगाए गए आरोप

राजा भैया और भानवी का विवाह तकरीबन 27 साल पहले हुआ था। उनके दो बेटियां और दो जुड़वां बेटे भी हैं। राजा भैया ने पत्नी के खिलाफ परिजनों को अपमानित करने और बच्ची की परवरिश में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। कुछ रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि काफी दिनों से दोनों के बीच रिश्तों में सब कुछ ठीक नहीं है। घर में छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता है और अब स्थिति यहां तक आ गई है कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

इसी अलगाव को कानूनी जामा पहनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।भानवी भी तलाक के लिए तैयार है। हालांकि इस मामले में सोमवार को दिल्ली के साकते कोर्ट में सुनवाई होगी।