Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होने वाली राम लला की मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने तैयार किया है। यही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए चयनित की गई है और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 16 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा। सात दिनों तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि अरूण योगीराज द्वारा तैयार की गई मूर्ति को ही चयनित किया गया है और इसी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल
- 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी, मंदिर ट्रस्ट कार्यक्रम को होस्ट करेगा।
- 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति अयोध्या पहुंचेगी। श्रद्धालु सरयू जल मंगल कलश में लेकर राम मंदिर पहुंचेंगे।
- 18 जनवरी गणेश अंबिका पूजन से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत होगी। इसके बाद वरूण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा होगी।
- 19 जनवरी नवग्रह और हवन के लिए पवित्र अग्नि प्रज्जवलित कर दी जाएगी।
- 20 जनवरी कोो राम जन्मभूमि मंदिर को सरयू जल से धोया जाएगा। वास्तु शांति और अन्नदिवस पूजा की जाएगी।
- 21 जनवरी को राम लला को स्नान कराया जाएगा और मूर्ति को वैदिक रीति से स्थापित किया जाएगा।
- 22 जनवरी को 12.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा। 150 देशों के लोग शामिल होंगे।
अरूण योगीराज की मूर्ति का चयन
मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि दूसरे सभी मूर्तियों में से अरूण योगीराज की मूर्ति का चयन किया गया है। यह मूर्ति तैयार करने मे करीब 150-200 किलो पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। मूर्ति भगवान राम के 5 वर्ष की अवस्था को दर्शाने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस राम लला की पूजा पिछले 70 वर्षों से की जा रही है, उन्हें भी गर्भ गृह में ही स्थापित किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को संपन्न होगा और 16 जनवरी से कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी।
More Stories
Pratapgarh school girl suicide: मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रही थी मां, 800 रुपये के लिए परीक्षा से रोका, सुसाइड
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन