UP के कद्दावर नेता रहे बाहुबली पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व मंत्री के पूर्व विधायक बेटे विनय शंकर तिवारी और उनके परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसते हुए 72 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह संपत्तियां लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज सहित कई जिलों में है। ईडी ने तिवारी परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। बाहुबली पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन बीते दिनों हुआ था। यूपी के पूर्वांचल में तिवारी परिवार का दबदबा है।
गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड है तिवारी परिवार की कंपनी
तिवारी परिवार की कंपनी मेसर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड है। इस कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस ईडी ने दर्ज किया है। डायरेक्टर्स, गारंटर्स, प्रोमोटर्स के साथ मिलकर बैंक को धोखा देकर 1129.44 करोड़ रुपये के लोन लेने और उसके अन्य जगह पर डायवर्जन का आरोप है। सात बैंकों को धोखा देने का आरोप है। ईडी अभी इस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप