UP new Ministers portfolio allocation: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले योगी कैबिनेट का बहु-प्रतिक्षित विस्तार हुआ था। नए मंत्रियों में रालोद, सुभासपा को कैबिनेट में समायोजित किया गया था। पांच मार्च को मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी।
पंचायती राज संभालेंगे ओम प्रकाश राजभर
यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री बनाया गया है। जबकि बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से मंत्री बनाए गए अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है। धर्मवीर प्रजापति को अब नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड विभाग दिया गाय है।
अब कितने मंत्री हैं योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में?
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक हैं। इसके अलावा 22 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री, 20 राज्यमंत्री हैं। यानी यूपी में कुल 56 मंत्री हैं।
More Stories
Pratapgarh school girl suicide: मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रही थी मां, 800 रुपये के लिए परीक्षा से रोका, सुसाइड
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन