लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार (BJP Government) ने शपथ ले ली है। योगी 2.0 सरकार (Yogi 2.0 Government) में डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को रिपीट किया गया है जबकि कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak new Deputy CM) को पदोन्नति देकर सूबे का नया डिप्टी सीएम बनाया गया है। पाठक यूपी में बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा होंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को फिर सरकार में जगह मिल गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दो मुख्यमंत्रियों समेत 52 मंत्रियों ने शपथ ली है।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई मुख्यमंत्री रहे शामिल
यूपी में बीेजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के पूर्व सीएम व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, स्मृति ईरानी, हरियाणा के सीएम खट्टर, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गोव के सीएम प्रमोद सावंत, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, विप्लव देव सहित कई दिग्गज शामिल हुए। 2 उपमुख्यमंत्री सहित 52 विधायक योगी 2.0 कैबिनेट का हिस्सा होंगे।
नए मंत्रीमंडल में कई आउट तो इनको मिली एंट्री
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को जगह नहीं मिली है। उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भी इस बार ड्राप किया गया है। इसी तरह सरकार के मंत्री व प्रवक्ता रहे सिद्धार्थनाथ सिंह, मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह समेत दो दर्जन चेहरे आउट कर दिए गए हैं। नए चेहरों में निषाद पार्टी के संजय निषाद, अपना दल के आशीष सिंह पटेल, बीजेपी के चर्चित नेता दयाशंकर सिंह, जेपीएस राठौर आदि को मंत्री बनाया गया है।
ये है 52 मंत्रियों की लिस्ट…
कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) – नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, सक्सेना, जे.पी.एस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु।
राज्य मंत्री – मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम।
More Stories
Pratapgarh school girl suicide: मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रही थी मां, 800 रुपये के लिए परीक्षा से रोका, सुसाइड
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन