ग्रामीण इलाकों में करीब 1 लाख 30 हजार लोग डायबिटीज और हाइपरटेंशन के शिकार, 9 हजार बच्चों में बौनापन
स्क्रीनिंग में सामने आया कि 9, 058 बच्चों को स्टंटिंग है जबकि 6,079 वेस्टिंग से जूझ रहे हैं. दोनों बाल कुपोषण के दो रूप हैं. इतना ही नहीं, 1,830 बच्चों सीवियर वेस्टिंग से जूझते पाए गए.