December 25, 2024

Day: October 25, 2024

कांग्रेस के चुनाव मैदान से हट जाने का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. मामला यूपी में विधानसभा के उप चुनाव का है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीटों का समझौता नहीं हो पाया. राहुल गांधी ने अखिलेश यादव को फोन भी किया, पर बात नहीं बनी. आखिर में कांग्रेस ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. ये बात अलग है कि दोनों तरफ से हम साथ-साथ हैं के दावे किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कह रही है इंडिया गठबंधन जीतेगा, बीजेपी हारेगी.

अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली के विकासपुरी पदयात्रा कर रहे थे. इसी दौरान हमला हुआ. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो BJP अब अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रही है.”

Pure EV ने दिवाली ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स, ecoDryft and eTryst पर सीमित समय के लिए भारी छूट दे रही है। Pure EV अपने ई-मोटरसाइकिल मॉडल्स में इलेक्ट्रिॉनिक व्हीकल क्लाउड अलर्ट, इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, कोस्टिंग रिजनरेशन और पार्क असिस्ट जैसी फीचर्स देती है। दोनों मोटरसाइकिलें Pure EV के प्रीडिक्टिव AI X-प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं।

Oppo A3x के 4G वेरिएंट को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन 4GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कंपनी का कहना है कि घूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है। फो में 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल वाला HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन को Snapdragon 6s चिपसेट पावर देता है और यह 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh बैटरी से लैस आता है। Oppo ने इस साल अगस्त में Oppo A3X 5G को लॉन्च किया था।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निवेश लाने को लेकर डीएम-कमिश्‍नर के प्रयासों को उनकी एसीआर में दर्ज किया जाएगा. यह प्रक्रिया लागू करने वाले उत्तर प्रदेश पहला राज्‍य होगा.

BJP नेता सतीश पूनिया अपने जन्मदिन के मौके पर बाड़मेर आए थे. कार्यक्रम में टीना डाबी भी शामिल हुई थीं. मंच पर जाने से पहले दोनों का आमना-सामना हुआ.

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में भी सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी जोरों से चल रही है. एक तरफ एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है वहीं इंडिया गठबंधन की हिस्सा समाजवादी पार्टी ने भी सीटों की मांग को लेकर अपने तेवर तीखे कर लिए हैं. समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने आज चेतावनी दी है कि यदि उनकी पार्टी को 5 सीटें नहीं दी गईं तो वह 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने द्वारका में 104 कमरे वाले एक सरकारी स्‍कूल का शिलान्‍यास किया है. उन्‍होंने कहा कि यह स्‍कूल प्राइवेट स्‍कूलों से भी शानदार होगा.

धूम्रपान से संबंधित बीमारियों के कारण हर दिन 2,500 से ज्यादा लोगों की जान चली जाती है. पद्मश्री पुरस्कार विजेता और सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मोहसिन वली ने कहा, “तंबाकू की लत देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है.”

मध्य प्रदेश के खजुराहो से राजस्थान के उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (Khajuraho-Udaipur Intercity Express) में सवार यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें ट्रेन के एसी कोच में आग लगने की खबर मिली. मऊरानीपुर स्टेशन पर ट्रेन की स्पीड कम होते ही कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े. स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही वहां मौजूद स्टॉफ ने आग पर काबू पाया.

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.