November 10, 2024
Ammunition recovered

Representational Photo

अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, हथियार व गोला-बारूद बरामद

गुरुवार सुबह होते ही मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई। सुबह पहले सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा और अब दूसरा आतंकवादी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कांडीपोरा क्षेत्र में बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक मकान में छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया है। दोनों आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है लेकिन मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से संबंधित बताये जा रहे हैं। क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों की संभावना के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान किया शुरू

बिजबिहाडा के कांडीपोरा क्षेत्र में बुधवार की रात आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 3 आरआर व सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर को घेर लिया जहां पर आतंकी छिपे हुए थे।

आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा

इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा लेकिन आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की एक न मानी और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। देर रात बाद गोलीबारी बंद हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और सख्त कर दी ताकि आतंकवादी मौके से भाग न सकें।

गुरुवार सुबह होते ही मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई। सुबह पहले सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा और अब दूसरा आतंकवादी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है।

बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद

क्षेत्र में सुरक्षाबलों का फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। इसी बीच बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.