October 3, 2024
‘यलगार’ में मुकेश खन्ना बने थे फिरोज खान के पिता:बोले 10 साल बड़े एक्टर का पिता बनने पर बनाया गया था मेरा मजाक

‘यलगार’ में मुकेश खन्ना बने थे फिरोज खान के पिता:बोले- 10 साल बड़े एक्टर का पिता बनने पर बनाया गया था मेरा मजाक

1992 में फिल्म ‘यलगार’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुकेश खन्ना ने खुद से 10 साल बड़े एक्टर फिरोज खान के पिता का किरदार निभाया था। अब 32 साल बाद उन्होंने अपने इस रोल के बारे में बता की। एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा ‘बॉलीवुड के लोगों ने इसे लाफिंग पॉइंट बना दिया था।’ मैं इंडस्ट्री में मजाक बन गया था- मुकेश खन्ना बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘फिल्म में एक सीन था जब मैं और फिरोज ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे थे। जहां वो मुझे पापा कहकर बुला रहे है थे। इंडस्ट्री के लोगों ने इसे लाफिंग पॉइंट बना दिया था। मैं इंडस्ट्री में मजाक बन गया था।’ ‘फिल्म के प्रीमियर में मुझे इग्नोर किया गया था’ मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मेरे और फिरोज खान के बीच चीजें तब बिगड़ी जब फिल्म के प्रीमियर में उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया था। उस घटना के बाद मैं फिरोज खान को इग्नोर करने लगा था। लेकिन जब संजय खान की बेटी की शादी में हम मिले तो फिरोज खान ने गौर किया कि मैं उन्हें इग्नोर कर रहा हूं। तब वो मुझसे आकर मिले और मैंने उन्हें बताया था कि ‘यलगार’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान जो कुछ भी हुआ था मैं उससे नजारा हूं। तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुकेश मैं टेंशन में था और मेरे दिमाग से निकल गया था। ‘पिता के रोल में लोगों ने नहीं स्वीकारा था’ एक्टर ने कहा, ‘तब मैंने उनसे कहा कि सर लोगों ने मुझे आपके पिता के रोल में स्वीकार नहीं किया। इसपर उन्होंने मुझसे कहा था कि मैंने तुम्हें तुम्हारी पितामाह की इमेज की वजह से लिया था। उनका ये जवाब सुनकर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं था और मैं चुप हो गया था।’ ‘पहले मैंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था’ मुकेश खन्ना ने आगे बताया, ‘मैंने फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन फिर फिरोज खान की टीम से कोई मेरे पास आया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप फिल्म में कमिश्नर होंगे। आप एक डॉन के साथ काम कर रहे हैं, जिसका किरदार कबीर बेदी ने निभाया है। जबकि फिरोज खान एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाएंगे, जो आपका बेटा भी है। लेकिन उस वक्त मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि मुझे ये फिल्म नहीं करनी है। हालांकि, दूसरे नैरेशन में मैंने फिल्म के लिए हां कर दिया था।’ अजय देवगन की ‘जिगर’ से हुआ था ‘यलगार’ का क्लैश बता दें, 6 अक्टूब 1992 को फिरोज खान की फिल्म ‘यलगार’ रिलीज हुई थी। उनकी फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म ‘जिगर’ से हुआ था, जो सुपरहिट हई थी। हालांकि, क्लैश के बाद भी फिल्म यलगार ने अच्छी कमाई कर ली थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले थे। फिल्म का ये गाना हुआ था सुपरहिट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 7 से 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म को उस साल की 9वीं हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शामिल भी किया गया था। इस फिल्म के सभी गाने हिट थे। लेकिन एक गाना सुपरहिट हुआ था जिसका नाम ‘आखिर तुम्हे आना है, जरा देर लगेगी’ है। फिल्म की कास्ट
​​​​फिरोज खान के अलावा फिल्म में मनीषा कोईराला, संजय दत्त, विक्की अरोड़ा, कबीर बेदी, नगमा, मुकेश खन्ना, दीप्ति नवल और नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.