November 20, 2024
Ind Vs Srilanka

India Vs Srilanka: श्रीलंका ने भारत को हराकर क्लीन स्वीप से रोका, अविष्का और भानुका राजपक्षा की शानदार बल्लेबाजी

मिनोद भानुका के सात रन पर आउट होने के बाद अविष्का का साथ देने आए भानुका राजपक्षा ने भी जमकर साथ दिया. भानुका राजपक्षा ने 56 गेंदों पर 12 चौक्कों की सहायता से 65 रन की पारी खेली.

कोलंबो। भारत और श्रीलंका (India Vs Srilanka) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच ( (India Vs Srilanka)) को श्रीलंका ने जीत लिया है. बारिश की वजह से 47-47 ओवरों के हुए मैच में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की है. श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का ने 76 रन और भानुका राजपक्षा 65 ने बेजोड़ पारी खेली.

प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबों में शुक्रवार दोपहर 3 बजे से मैच शुरू हुआ। बारिश की वजह से कुछ देर तक पहली पारी में रूकावट रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 225 रन बनाए. भारत के सभी बल्लेबाज 43.1 ओवरों में ही आउट हो गए. बारिश की वजह से ओवरों में कटौती करते हुए श्रीलंका को 47 ओवरों में 227 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 39 ओवरों में ही सात विकेट गंवाकर 227 रन का लक्ष्य पाकर जीत हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नोंडो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 98 गेंदों में चार चौक्कों और एक छक्के की सहायता से 76 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज मिनोद भानुका के सात रन पर आउट होने के बाद अविष्का का साथ देने आए भानुका राजपक्षा ने भी जमकर साथ दिया. भानुका राजपक्षा ने 56 गेंदों पर 12 चौक्कों की सहायता से 65 रन की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर को तीन और चेतन सकारिया को दो विकेट मिलें.

भारत ने सभी विकेट गंवाकर बनाए 225 रन

भारत तीन विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए थे और भारतीय बल्लेबाज 23वें ओवर का सामना कर रहे थे कि बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा था. बारिश थमने के बाद मैच शुरू हुआ तो भारतीय पारी 43वें ओवर तक जाते जाते आल आउट हो गई. भारतीय बल्लेबाजों ने सभी विकेट गंवाकर 225 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा ने विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराया.

धवन के बाद शॉ का साथ देने संजू सैमसन आए, दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन शॉ को 49 रनों के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई गेंदबाज शनाका ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उनके बाद कुछ ही देर में संजू सैमसन भी 46 रनों पर जयबिक्रमा की गेंद पर लपक लिए गए. मध्यमक्रम में उतरे सूर्य कुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली. बाकियों को श्रीलंका के गेंदबाजों ने आसानी से पैवलेलियन चलता कर दिया.

तीन मैचों की सीरीज (India Vs Srilanka) का यह आखिरी मुकाबला था. प्रेममाया स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था.

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.