October 15, 2024
Maharashtra Jharkhand चुनावों की घोषणा करते समय Ec ने J&k हरियाणा का क्यों किया जिक्र?

Maharashtra Jharkhand चुनावों की घोषणा करते समय EC ने J&K-हरियाणा का क्यों किया जिक्र?​

Maharashtra Election Date 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मगर शहरी मतदाताओं को लेकर निराशा भी जाहिर कर दी है.

Maharashtra Election Date 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मगर शहरी मतदाताओं को लेकर निराशा भी जाहिर कर दी है.

Maharashtra Jharkhand Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी. झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों की मतगणना 23 नवंबर को होगी. इस घोषणा को करते हुए चुनाव आयोग का दर्द भी छलका.

चुनाव आयुक्त ने जम्मू कश्मीर चुनाव के मतदान का हवाला देते हुए कहा कि उस चुनाव में डोडा में 72 पर्सेंट, रियासी में 74 फीसदी, पुंछ में भी 74 फीसदी और राजौरी में 71 फीसदी लोगों ने मतदान किया.जब वे 70 प्लस फीसदी मतदान कर सकते हैं, तो कोलाबा भी 40 प्लस जा सकता है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए का कि बस्तर में 69 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. कई राज्यों के मुश्किल इलाकों में भी जबर्दस्त वोटिंग हुई थी.हमारी कोशिश है कि इस बार शहरी इलाकों के लोग भी वोट करने के लिए बाहर आएं.

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान फरीदाबाद और गुड़गांव के पॉश इलाकों में बूथ बनाए गए थे, लेकिन वहां महज 20 पर्सेंट वोटिंग हुई.यह बताता है कि शहरी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में उतने जागरूक नहीं हैं, जितने ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता. चुनाव आयोग ने अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के शहरी क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.