October 24, 2024
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुणे से तीन और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुणे से तीन और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी​

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी पर हमला उनके विधायक बेटे के कार्यालय के पास किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. Baba Siddiqui murder case Three more people arrested

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी पर हमला उनके विधायक बेटे के कार्यालय के पास किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. Baba Siddiqui murder case Three more people arrested

पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बुधवार देर शाम पुणे से हुई, जिससे मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 14 हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) सभी पुणे के निवासी हैं. इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हर पहलुओं से पुलिस कर रही जांच

जांचकर्ताओं को अभी हत्या का मकसद पता नहीं चल पाया है. वे अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें सुपारी देकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या मुंबई में झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर उन्हें मिली धमकियों से जुड़े पहलू शामिल हैं.

पुलिस ने अब तक दो संदिग्ध शूटर- धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और दो साजिशकर्ता फरार हैं. सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक की जांच से पता चला है कि ठाणे में सुपारी लेकर हत्या करने वाले पांच लोगों के समूह को शुरू में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या का ठेका दिया गया था.

पुलिस के अनुसार, हालांकि, समूह ने अपराध को अंजाम देने के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन धनराशि पर सहमति नहीं बन पाने के कारण वह पीछे हट गया था. हालांकि इस समूह ने सिद्दीकी पर हमले को अंजाम देने में सहायता की थी.

पुलिस ने वांछित आरोपियों गौतम, शुभम लोनकर और अख्तर की तलाश तेज कर दी है. आरोपियों को देश से भागने से रोकने के लिए उनके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी की सभी 9 सीटों पर सपा लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव ने किया ऐलान

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.