Devi lakshmi upay : दिवाली की रात पूजा पाठ के साथ साथ धन संपत्ति और सुख समृद्धि की मनोकामना के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होती है. इस रात कुछ आसान से उपाय करके आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं.
Diwali 2024 Upay : दीपों का त्योहार दिवाली बस आ ही गया है. दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की पूजा की जाती है. इस साल यानी 2024 में दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Puja) की रात होती है. इस दिन आप कुछ खास और आसान उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर में सुख समृद्धि भी बनी रहेगी.
दिवाली की रात करें ये उपाय, साल भर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी – Devi lakshmi ko khush karne ke upay
दिवाली की रात को पीली कौड़ियां तिजोरी में रखें. दरअसल, पीली कौड़ी मां लक्ष्मी की प्रतीक कही जाती है. बाजार से सफेद कौड़ियां लेकर आएं और उसे हल्दी में रंगकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और इसके बाद इनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दीजिए.
दिवाली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान ठोस चांदी का हाथी रखें. चांदी का हाथी मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. ये धन संपत्ति और सुख शांति का कारक है. घर में इसे रखने पर राहु का प्रभाव कम होता है.
दिवाली से पहले अशोक के पेड़ की जड़ ले आएं. दिवाली की रात इस जड़ को गंगाजल में धोकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर छिपाकर रख दें. फिर रात के समय मंदिर में चुपचाप जाकर झाड़ू का दान करके आएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
दिवाली की रात को एक लाल रंग की पोटली में कमलगट्टा, सुपारी, कौड़ियां, गोमती चक्र, लौंग, हरी इलायची, चांदी का एक सिक्का और थोड़े से चावल रखकर इसे कलावे से बंद कर लें. इसे मां लक्ष्मी की पूजा में रखें और बाद में तिजोरी में रख दें.
दिवाली की पात मां लक्ष्मी और गणपति की पूजा के समय साबुत हल्दी की दो गांठ लेकर भगवान के चरणों में रख दें. पूजा के बाद अगले दिन इन्हें उठाकर एक पोटली में बंद करके तिजोरी में रख दें.
दिवाली की रात चांदी के सिक्के के साथ लक्ष्मी यंत्र और कुबेर यंत्र को मंदिर में स्थापित करें. ऐसा करने पर साल भर आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. दिवाली की रात को मां लक्ष्मी की पूजा में नौ बत्तियों वाला दीपक जलाएं. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
कौन है स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल, कितना है उम्र का फासला और नेटवर्थ में कौन है आगे
दूध में ये हरी और केसरिया चीज मिलाकर पीना किसी अमृत औषधी से कम नहीं, इन रोगों का करता है नाश, जानें चमत्कारिक फायदे
5 Easy Diwali Dishes: इस दिवाली बनाएं 5 शानदार पकवान, खाने वाले चांटते रह जाएंगे उंगलियां, कह उठेंगे वाह-वाह