बॉलीवुड की किसी भी मूवी में लीड एक्टर या एक्ट्रेस की एंट्री बहुत मायने रखती है. खासतौर से अगर फिल्म एक्शन सीन हो तो हीरो की एंट्री पर सबकी नजरें टिकी रहती हैं.
बॉलीवुड की किसी भी मूवी में लीड एक्टर या एक्ट्रेस की एंट्री बहुत मायने रखती है. खासतौर से अगर फिल्म एक्शन सीन हो तो हीरो की एंट्री पर सबकी नजरें टिकी रहती हैं. ऐसे एंट्री सीन्स की बात करें तो आपको कौन से सीन्स याद आते हैं. शायद वो जिसमें हीरो दो बाइक्स पर सवार होकर आता दिखता है. या, वो जब धुंध को हटाता हुआ हीरो सबके सामने आता है. या, प्लेन से कूद कर एक्टर लाजवाब स्टंट के साथ एंट्री लेता है. लेकिन एक एंट्री के आगे ये सारी एंट्री आपको फेल नजर आएगी. खासतौर से अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो इस एंट्री सीन के फैन जरूर होंगे.
This Entry will remain the BEST ENTRY EVER till the end of the EARTH ???????? @BeingSalmanKhan
pic.twitter.com/GHHVw5SVPB
— CineHub (@Its_CineHub) October 29, 2024
जबरदस्त एक्शन के साथ हुई एंट्री
आमतौर पर हीरो की एंट्री लार्जर देन लाइफ एक्शन सीन के साथ होती है. पीछे उड़ती हुई गाड़ियां या फिर बारूद का धमाका और गुबार के बीच से सामने आ रहा हीरो. लेकिन सलमान खान की उनकी एक फिल्म में एंट्री इन सबसे बेहद अलग थी. ये फिल्म है एक था टाइगर. जिसमें पहले एक विलेन गेट खोलकर अंदर आता दिखता है. उसे जबरदस्त किक पड़ती है और वो चारों खाने चित्त हो जाता है. इसके बाद एक बेहतरीन म्यूजिक के साथ सलमान खान का फेस रिवील होता है. जिसमें वो फिल्म में उनकी पहचान बन चुका स्कार्फ गले में डाले हुए दिखते हैं और फेस पर वही स्वेग नजर आता है.
फिल्म के 12 साल हुए पूरे
हाल ही में सलमान खान की इस फिल्म ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म एक था टाइगर में उन के साथ लीड रोल में थीं कैटरीना कैफ. सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही इस फिल्म में स्पाई के रोल में थे. सलमान खान इंडियन स्पाई थे तो कैटरीना कैफ पाकिस्तानी स्पाई थी. इस फिल्म में बहुत सारे थ्रिल के साथ एक से बढ़ कर एक एक्शन सीन थे. जिस में कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान की तरह कुछ लाजवाब एक्शन सीन परफोर्म किए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को देख लोगों ने ली मौज, बोले- सब रेडी है
बूट्स लवर के लिए शानदार मौका! हैवी डिस्काउंट पर इन स्टाइलिश बूट्स के साथ अपग्रेड करें अपनी विंटर वॉर्डरोब
370, इलेक्टोरल बॉन्ड, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फैसले और ट्रोल पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ के मन में क्या?