Maroon Color Sadiya Crosses 210 Million Views On YouTube: वैसे तो आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ का नाम भोजपुरी फिल्मी दुनिया के हिट सितारे और हिट पेयर में लिया जाता है. लेकिन मरून कलर सड़िया गाने की बात कुछ और है.
Maroon Color Sadiya Crosses 210 Million Views On YouTube: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया का धमाल यू ट्यूब पर रुक ही नहीं रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल के वायरल सॉन्ग मरून कलर सड़िया में भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के सादगी भरे रोमांटिक अदाज को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. तभी तो भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 210 मिलियन यानी 21 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने की खासियत इसका ठेठ देहाती अंदाज है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं. ये भोजपुरी सॉन्यू यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर मौजूद है. इस भोजपुरी सॉन्ग को इसी साल 12 मार्च को यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था. सोशल मीडिया पर भी इस भोजपुरी सॉन्ग को खूब प्यार मिल रहा है. यही नहीं, फैन्स इस गाने की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं और खूब रील्स भी बन रही हैं.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को कल्पना और नीलकमल सिंह ने. इस भोजपुरा गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है. इस गाने के संगीतकार ओम झा हैं. मरून कलर सड़िया गाने पर यूट्यूब पर खूब कमेंट आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि भोजपुरी में ऐसे ही गाने बनते तो आज भोजपुरी बदनाम नहीं हुआ होता. वहीं एक शख्स ने कमेंट किया है कि भोजपुरी के कीचड़ में खिला अकेला एक कमल हैं वो सिर्फ नीलकमल हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE NEWS UPDATES : यूपी मदरसा अधिनियम संवैधानिक करार : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
US Elections 2024 Voting Live Updates: सुपरपावर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, वोटिंग आज
बादाम पिस्ता से भी ज्यादा फायदेमंद है ये एक मेवा, बहुत कम लोग जानते हैं इसका नाम, दूध में भिगोकर खाना चमत्कारिक