November 8, 2024
इस बार बेहद खास होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, थ्री स्टोरी आलीशान यॉट पर लगेगा सितारों का मेला

इस बार बेहद खास होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, थ्री स्टोरी आलीशान यॉट पर लगेगा सितारों का मेला​

ये शानदार कोलेबरेशन, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा, एनएफडीसी, फेस्टिव और ईएसजी गोवा की पार्टनरशिप से संभव हो सकता है. इस यॉट को मंडोवी रिवर में उतारा गया है. ये जगह फेस्टिवल वेन्यू के ठीक सामने है.

ये शानदार कोलेबरेशन, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा, एनएफडीसी, फेस्टिव और ईएसजी गोवा की पार्टनरशिप से संभव हो सकता है. इस यॉट को मंडोवी रिवर में उतारा गया है. ये जगह फेस्टिवल वेन्यू के ठीक सामने है.

गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का इंतजार फिल्म प्रेमियों और इस से जुड़े लोगों को बेहद शिद्दत से होता है. इस बार इस फेस्टिवल को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी है. शो को आयोजित करने वाले द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने इस आयोजन को इंप्रेसिव और धांसू बनाने के लिए एक शानदार प्लान तैयार किया है. इस साल एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम के लिए यूनिक फ्लोटिंग बूथ फीचर करने की तैयारी की है. इस की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्वीट के जरिए शेयर की है. इस ट्वीट के मुताबिक ये आयोजन इस बार एक यॉट में होगा.

IMPPA AT IFFI GOA… For the first time ever, #IMPPA – the association of film producers – is set to unveil a spectacular 3-storey yacht as its pavilion at #IFFI #Goa from 21 to 24 Nov 2024 [#IFFI2024, #IFFI55, #IFFIGoa].

This groundbreaking collaboration, led by #IMPPApic.twitter.com/iaTosap7P6

— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2024

यॉट में होगा यूनिक आयोजन

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक एसोसिएशन इस फेस्टिवल के लिए पहली बार तीन स्टोरी यॉट को लेकर आने वाला है. इसी यॉट के भव्य हॉल में ये फेस्टिवल का काफी हिस्सा. जो 21 से लेकर 24 नवंबर तक जारी रहेगा. तरण आदर्श ने ये भी जानकारी दी है कि ये शानदार कोलेबरेशन, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा, एनएफडीसी, फेस्टिव और ईएसजी गोवा की पार्टनरशिप से संभव हो सकता है. इस यॉट को मंडोवी रिवर में उतारा गया है. ये जगह फेस्टिवल वेन्यू के ठीक सामने है.

होंगी ये एक्टिविटी

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट ये जानकारी भी शेयर की है कि यॉट में क्या क्या एक्टिविटी होंगी. उन के ट्वीट के मुताबिक यॉट में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स की मास्टर क्लासेस होंगी. सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू भी इसी यॉट में होंगे. ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च इवेंट भी यहीं हो सकेंगे. इस के साथ ही तरण आदर्श एक वीडियो भी शेयर किया है. जिस में आलीशान यॉट की झलक दिख रही है. इस वीडियो के कैप्शन के मुताबिक किसी यॉट में फिल्म फेस्टिवल करने वाला ये पहला आयोजन होगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.