उत्तराखंड में गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई. देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इससे वंदे भारत ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. पथराव होने पर उस कोच में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन संख्या 22546 पर लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास पथराव किया गया.
उत्तराखंड में गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई. देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इससे वंदे भारत ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. पथराव होने पर उस कोच में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन संख्या 22546 पर लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास पथराव किया गया.
ट्रेन के कोच सी-6 पर पत्थरबाजी की गई. पत्थर लगने से कोच का शीशा टूट गया. वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर की ओर से घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी गई. सूचना के बाद रेलवे का अमला हरकत में आया. सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच, उप निरीक्षक कृष्ण शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह और कांस्टेबल पुनीत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे.
आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पथराव करने वाला आरोपी सलमान पुत्र शहनाज 22 साल का है. वह हरिद्वार जिले के कोतवाली लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी है. लक्सर आरपीएफ निरीक्षक रवि कुमार सिवाच ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि, मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जांच की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
चेहरे की मसाज करते हुए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लटकना शुरू हो जाती है स्किन
दिल्ली: ओडिशा की मानसिक रूप से बीमार महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 3 लोग गिरफ्तार
आज का मौसम: दिल्ली की बहुत खराब, यूपी-बिहार में कोहरे का कहर; पंजाब में ठंड की सुगबुगाहट