November 15, 2024
इस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं इन्फ्लूएंजा के मामले अधिकारियों ने जनता को दी सतर्क रहने की सलाह

इस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं इन्फ्लूएंजा के मामले- अधिकारियों ने जनता को दी सतर्क रहने की सलाह​

Influenza Virus: इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से बुनियादी निवारक उपायों को अपनाने का अनुरोध किया है.

Influenza Virus: इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से बुनियादी निवारक उपायों को अपनाने का अनुरोध किया है.

Influenza Virus: इन्फ़्लूएंज़ा या फ़्लू एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो इन्फ़्लूएंज़ा वायरस से होती है. यह वायरस फेफड़ों और वायुमार्ग को प्रभावित करता है. जापान के सभी इलाकों में इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इससे यह बीमारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रकोप के चरण में प्रवेश कर गई है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 नवंबर को समाप्त सप्ताह में लगभग 5,000 चिकित्सा संस्थानों ने कुल 5,127 इन्फ्लूएंजा मामलों की सूचना दी, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 829 ज्यादा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में मरीजों की औसत संख्या 1.04 तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रव्यापी फ्लू सीजन की शुरुआत की घोषणा करने की सीमा को पार कर गई है.

ये भी पढ़ें-25 प्रतिशत भारतीय वैरिकोज वेन्स से पीड़ित, बिना सर्जरी के भी संभव है इलाज- स्वास्थ्य विशेषज्ञ

ओकिनावा में सबसे अधिक फ्लू के मामले सामने आए हैं. वहां प्रत्‍येक चिकित्सा संस्थान में 10.64 मामले हैं. इसके बाद शिज़ुओका (2.09), चिबा (2.00), ओइता (1.66) और फुकुई (1.62) का स्थान रहा. इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से बुनियादी निवारक उपायों को अपनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लोगों से बार-बार हाथ धोने, उचित मास्क का उपयोग करने और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए टीकाकरण पर विचार करने को कहा है.

प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.