सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला चुनाव प्रचार करते वक्त गटर में जा गिरी.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टी का चुनाव प्रचार भी पूरा जोर पकड़ रहा है. हर पार्टी अपने कैंपेन के जरिए वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. अंबरनाथ में चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला सीवर में गिर गई. दरअसल जिस जगह चुनाव प्रचार किया जा रहा है, वहां पर मैनहोल का ढक्कन खुला था. जिस वजह से महिला मैनहोल में गिर गई.
अंबरनाथ में चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला सीधे सीवर में गिर गई. मैनहोल का ढक्कन खुला होने के कारण ये घटना हुई है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.#AmbernathAssemblyElections2024 | #Maharashtra pic.twitter.com/u1mmaWTRrm
— NDTV India (@ndtvindia) November 11, 2024
नालों पर ढक्कन लगाने की मांग
अंबरनाथ विधानसभा में राष्ट्रीय समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे रूपेश थोरात अंबरनाथ पूर्व के बी केबिन इलाके के अंबेडकर नगर इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस बीच एक महिला बिना ढक्कन के खुले नाले में गिर गई. हालांकि गनीमत ये रही कि साथ चल रहे कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला, सौभाग्य से महिला को गंभीर चोट नहीं आई. इस हादसे के बाद इलाके में चर्चा है कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को नगर पालिका से नालों पर ढक्कन लगाने की मांग करनी चाहिए.
सीसीटीवी में कैद घटना
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव प्रचार करने वाला एक ग्रुप दिखाई दे रहा है. इसी दौरान राह से गुजरते हुए महिला गटर में जा गिरी. हालांकि उसके साथ में मौजूद लोगों ने तुरंत ही महिला को बाहर खींच लिया. जिसके बाद महिला ले जाकर साइड में बिठाया गया. शुक्र इस बात का रहा कि महिला को ज्यादा चोट नहीं लगी
NDTV India – Latest
More Stories
पटना के दुकानदार की डोसा प्रिटिंग मशीन से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, Video शेयर कर तारीफ में लिखी ये मज़ेदार बात
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का धुंध से बुरा हाल, 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट, इन फ्लाइट्स पर भी असर
पुष्पा 2 के मेकर्स ने रिलीज से पहले ही बचा लिए सात करोड़़ रुपये, क्या सही साबित होगी ये बचत