- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल खोलने के निदेशालय के प्रस्ताव को दी हरी झंड़ी
- सीएम की हरी झंड़ी के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
यूपी (UP) में प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) का रास्ता साफ हो गया है। प्राइमरी स्कूलों को पहली मार्च से खोला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सहमति के बाद आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि जूनियर कक्षाओं का संचालन इसी महीना 10 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगा।
यूपी सरकार ( UP Government) की अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ( Additional Chief Secretary, Basic education) रेणुका कुमार ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार 18 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी कक्षाओं का संचालन हो सकेगा।
हालांकि, प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए 1 मार्च से हरी झंडी दी गई है।
सरकार के इस निर्णय के बाद सूबे में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के खोलने का रास्ता साफ हो गया है। कोराना महामारी की वजह से यूपी में जूनियर तक के सभी स्कूलों को अभी बंद रखा गया था।
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप