सुभाष घई 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख और सफल फिल्म निर्माता निर्देशक में से एक रहे हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर सफल फिल्में दी हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के दमदार अभिनय से सजी ‘ऐतराज (Aitraaz)’ की सीक्वल ‘ऐतराज 2′ जल्द ही सिनेमा स्क्रीन पर दस्तक देगी. ये खुशखबरी बुधवार की सुबह मंझे हुए निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने सुनाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सुभाष घई ने 2004 की सुपरहिट फिल्म ऐतराज की झलक दिखाई. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास की ये फोटो है, जिसमें वो सफेद रंग की आउटफिट में नजर आ रही हैं.
पोस्ट में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की और लिखा, “बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत दिखाई और कर दिखाया. यही वजह है कि सिने प्रेमी आज 20 साल बाद भी ‘ऐतराज’ में निभाए उनके किरदार को नहीं भूल पाए हैं. मेरे मुक्ता आर्ट्स ने ‘ऐतराज’ का निर्माण किया था. पहले प्रियंका इस भूमिका को निभाने में हिचकिचाई थीं, लेकिन फिर अति महत्वाकांक्षी महिला के किरदार को पूरे आत्मविश्वास के साथ बखूबी निभाया”.
पुरानी ऐतराज के पलों को याद करने के बाद फिल्म निर्माता ने ‘ऐतराज’ के दूसरी किस्त की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की कड़ी मेहनत और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ‘ऐतराज 2’ के लिए तैयार है. बस इंतजार कीजिए”. साल 2004 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-थ्रिलर का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था और निर्माण सुभाष घई ने किया था. यह एक ऐसे व्यक्ति (अक्षय कुमार) की कहानी थी जिस पर उसकी बॉस (प्रियंका चोपड़ा) के यौन उत्पीड़न का आरोप था. व्यक्ति का केस उसकी वकील पत्नी (करीना कपूर) लड़ती है और फैसला उसके (अक्षय कुमार के किरदार) पक्ष में आता है.
सुभाष घई 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख और सफल फिल्म निर्माता निर्देशक में से एक रहे हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर सफल फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘सौदागर’ शामिल है. साल 2006 में रिलीज सामाजिक समस्या पर आधारित उनकी फिल्म ‘इकबाल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
NDTV India – Latest
More Stories
Eureka Forbes, Philips समेत अन्य ब्रांड्स के वैक्यूम क्लीनर पर भारी छूट, आज ही चेक करें ये बेहतरीन डील्स
कर्नाटक उपचुनावों में कांग्रेस की जीत, बीजेपी को झटका, क्या प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे येदयुरप्पा के बेटे
महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव : सियासत के 17 सूत्रधारों ने क्या खोया क्या पाया?