उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित हाईकोर्ट ने जिला जज भर्ती 2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे. इस साल UP HJS भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 (UP Higher Judiciary Pre Examinations 2024) में सीधी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित हो गई है. ये परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को होने वाली थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से बुधवार को परीक्षा टलने की सूचना जारी की गई. हाईकोर्ट की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रशासनिक कारणों से प्री परीक्षा टाली गई है. कैंडिडेट ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर विजिट कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित हाईकोर्ट ने जिला जज भर्ती 2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे. इस साल UP HJS भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
UP-PCS प्री का एग्जाम 7-8 दिसंबर को, 22-23 दिसंबर को होगी RO-ARO की परीक्षा, यहां पढ़िए सारी डिटेल
वहीं, एक अन्य खबर में प्रयागराज स्थित यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के मुख्यालय पर UPPSC प्री 2024 और AR/ARO प्री 2023 एग्जाम को लेकर 3 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन जारी है. बुधवार को हज़ारों प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए कैंडल मार्च निकाला.
UPPSC प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होना था. जबकि 22 और 23 दिसंबर को RO/ARO प्री 2023 परीक्षा होनी है. ये दोनों बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं दो दिन और दो शिफ्ट में होनी है.
इस परीक्षा में मानकीकरण (Normalization) भी पहली बार लागू किया गया है, जिसको लेकर पिछले तीन दिनों से हज़ारों छात्र आयोग से नॉर्मलाईज़ेशन हटाने और दोनों परीक्षाओं को एक दिन में कराने की मांग कर रहे हैं. अब तक आयोग की तरफ से कोई भी ठोस फैसला नहीं लिया गया है.
नाराज़ छात्रों की मांग है कि आयोग मानकीकरण के फैसले को वापिस लेते हुए एक दिन एक पाली में दोनों परीक्षाओं को कराए. लागतार छात्रों का ये अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है. प्रशासन की अपील पर भी नाराज़ छात्र आयोग के बाहर धरने से हटने को तैयार नहीं है.
प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में रातभर हुई नारेबाजी
NDTV India – Latest
More Stories
रूस ने संघर्ष शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया : यूक्रेन
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, चक्रवात तूफान की आशंका, जानिए IMD का आपडेट
दिल्ली में फ्लाईओवर की ‘खराब’ स्थिति की जांच CBI से होनी चाहिए: दिल्ली HC