November 24, 2024
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका​

मृतक सलमान की भाभी ने बताया कि सलमान शाम 5:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वह नहीं लौटे.

मृतक सलमान की भाभी ने बताया कि सलमान शाम 5:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वह नहीं लौटे.

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली नपुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई . पुलिस का कहना है कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे हैं.

मृतक सलमान के परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय सलमान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर था और परिवार के साथ 32 ब्लॉक में रहते थे. सलमान के परिवार में मां-बाप दो भाई और एक बहन है. सलमान सबसे बड़ा भाई था. सलमान की शादी हो चुकी थी. लेकिन 1 साल पहले उसकी पत्नी ने उसे तलाक ले लिया था, उसे एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है.

सलमान की भाभी ने बताया कि सलमान शाम 5:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वह नहीं लौटे. रात तकरीबन 10: 47 मिनट पर सलमान की मां ने उसे फोन किया तो सलमान ने बताया कि वह अपने दोस्त संजय के घर शादी में आया हुआ है और जल्द लौट जाएगा. लेकिन उसके बाद सलमान का कुछ पता नहीं पता चला और उसका फोन भी बंद था.

दोपहर बाद पुलिस ने सलमान के एक्सीडेंट में मौत की जानकारी दी. वह लोग अस्पताल पहुंचे, मोर्चरी में सलमान का शव पड़ा था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. लेकिन पूरे शरीर में कहीं भी खरोच नहीं था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.