बिग बॉस सीजन 7 फेम एजाज खान की वाइफ फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने ड्रग मामले में अरेस्ट किया है। एजाज खान के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। उन पर ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप है। एजाज खान छापा पड़ने के बाद से गायब हैं, कस्टम विभाग अब एक्टर की तलाश कर रहा है। एजाज खान के घर से मिले ड्रग्स जानकारी के मुताबिक, कस्टम विभाग ने बुधवार को जोगेश्वरी में एजाज खान के घर पर छापा मारा था। इस दौरान उन्हें वहां से कई दवाइयां और 130 ग्राम मारिजुआना मिला। जिसे कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया। इसके बाद एक्टर की वाइफ फॉलन को गिरफ्तार कर लिया गया। एक महीने पहले स्टाफ मेंबर हुआ था अरेस्ट कस्टम विभाग ने 8 अक्टूबर 2024 को एजाज खान के लिए काम करने वाले सूरज गौड़ को गिरफ्तार किया था। स्टाफ मेंबर को कूरियर के जरिए 100 ग्राम मेफेड्रोन या एमबीएमए ऑर्डर करने के लिए अरेस्ट किया गया था। ड्रग्स को एजाज खान के ऑफिस एड्रेस अंधेरी में बी-207, ओबेरॉय चेम्बर्स, वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में डिलीवर किया जाना था। सूरज गौड़ के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPSC) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। ड्रग केस में पहले भी 26 महीने जेल में काट चुके हैं एजाज साल 2021 में भी एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी गिरफ्तार किया था। जब एक्टर के पास 31 अल्प्राजोलम की गोलियां मिली थीं। जिसके बाद उन्हें करीब 26 महीने जेल में बिताने के बाद रिहा किया गया था। विधानसभा चुनाव में मिले केवल 155 वोट महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एजाज खान को केवल 155 वोट मिले थे। एक्टर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था। आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एजाज को NOTA से भी कम वोट मिले थे। 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पुष्पा-2 के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका:फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत; मंच पर सामी गाने पर थिरके पुष्पा-श्रीवल्ली
सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते पापा’
तान्या सिंह ने किया बेटी तिशा की मौत का खुलासा:सही ट्रीटमेंट न मिलने के कारण हुई मौत, सभी पैरेंट्स को दी एडवाइस